पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या पर राहुल गांधी का ट्वीट, बोले- “वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज”

0

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में गोली लगने से घायल पत्रकार विक्रम जोशी की इलाज के दौरान बुधवार तड़के मौत हो गई। बीते सोमवार रात मृतक पत्रकार विक्रम जोशी को बदमाशों ने घेर कर सरेराह उनकी बेटियों के सामने ही सिर में गोली मार दी थी। पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने योगी सरकार पर हमला बोला है।

विक्रम जोशी

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, “अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या कर दी गयी। शोकग्रस्त परिवार को मेरी सांत्वना। वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज।”

पत्रकार विक्रम जोशी के परिवार के एक सदस्य ने समाचार एजेंसी ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हां, वह (विक्रम जोशी) अब जीवित नहीं हैं। जोशी ने अस्पताल में उपचार के दौरान सुबह करीब चार बजे दम तोड़ दिया।’’ पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभी तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पत्रकार विक्रम जोशी ने अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ के विरोध में बदमाशों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी। इससे नाराज बदमाशों ने विक्रम को सोमवार रात बेटियों के सामने सर में गोली मारी थी। विक्रम की हालत नाजुक बनी हुई थी और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था, उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। आज सुबह उन्होंने गाजियाबाद के नेहरू नगर स्थित यशोदा अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

गौरतलब है कि, सोमवार रात जब पत्रकार विक्रम जोशी पर हमला हुआ तब उनकी दो बेटियां भी बाइक पर सवार थीं। घटना के सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ कि 5-6 बदमाशों ने पहले विक्रम जोशी के साथ मारपीट की और फिर उन्हें सर में गोली मारकर फरार हो गए। घटना में परिजनों ने 3 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने कल तक मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।
Previous articleराजस्थान: सचिन पायलट ने 35 करोड़ रुपये की रिश्वत देने का आरोप लगाने वाले कांग्रेस विधायक को भेजा लीगल नोटिस
Next article“यूपी में कानून का नहीं बल्कि जंगलराज चल रहा है, राज्य में कोरोना वायरस से ज्यादा अपराधियों का क्राइम वायरस हावी है”; योगी सरकार पर बरसीं मायावती