कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत दूसरे विपक्षी नेताओं ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि इस मुश्किल समय में मैं और पूरी कांग्रेस पार्टी आपके व आपके परिवार के साथ है। विपक्षी नेताओं की ये प्रतिक्रिया जेटली के इलाज के अमेरिका जाने के बाद आई हैं। बता दें कि इस समय अरुण जेटली का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। हालांकि उनके स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के बारे में अभी कोई अधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहना चाहता।
वित्त मंत्री जटेली अपना इलाज कराने के लिए रविवार से अमेरिका में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक किडनी ट्रांसप्लांट के बाद अरुण जेटली नियमित जांच के लिए अमेरिका गए हैं। इस खबर के बाद राहुल गांधी, नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और पूर्व केद्रीय मंत्री पी चिदंबरम सहित विपक्ष के कई नेताओं ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
विपक्ष के नेताओं में सबसे पहले राहुल ने जेटली के ठीक होने की कामना की। कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा, ‘यह सुनकर दुखी हूं कि जेटली जी अस्वस्थ हैं। हम उनके विचारों को लेकर उनसे रोजाना लड़ते हैं। बहरहाल, मैं और कांग्रेस पार्टी की तरफ से कामना करता हूं कि वह शीघ्र स्वस्थ हों। जेटली जी, इस मुश्किल घड़ी में हम आपके और आपके परिवार के साथ हैं।’
I'm upset to hear Arun Jaitley Ji is not well. We fight him on a daily basis for his ideas. However, I and the Congress party send him our love and best wishes for a speedy recovery. We are with you and your family 100% during this difficult period Mr Jaitley.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 16, 2019
राहुल गांधी के ट्वीट के बाद उमर अब्दुल्ला और लालू यादव ने भी केंद्रीय मंत्री के जल्द ठीक होने की कामना प्रकट की। अब्दुल्ला ने कहा कि उम्मीद है कि वह जल्द ठीक हो जाएंगे और देश वापस आएंगे। वहीं, कांग्रेस के सलमान खुर्शीद ने भी जेटली के जल्द ठीक होने की कामना की है।
वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने एक के बाद एक कई ट्वीटों में कहा कि वह अपने साथी सांसद और अधिवक्ता अरुण जेटली के इलाज के लिए विदेश जाने की खबर से बेहद परेशान हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘मैं उनके शीघ्र और पूरी तरह स्वस्थ होने की कामना करता हूं। बार में, और बाद में साथी सांसद के रूप में जेटली को वर्षों से जानने वाले के रूप में मैं अपने सभी वकील साथियों और सांसदों की ओर से उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।’
My father & all my @JKNC_ colleagues join me in wishing @arunjaitley Sb good health. We hope to see him back in the country & in the best of health very soon. God speed.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) January 16, 2019
Wishing and praying for speedy recovery @arunjaitley Ji! https://t.co/9r5cmzN55v
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 16, 2019
Concerned to hear of FM Arun Jaitley being indisposed once again. He has been important communicator and interlocutor with the Opposition despite recent constraints. Pray for quick and full recovery to serve the nation.
— Salman Khurshid (@salman7khurshid) January 16, 2019
As one who has known Mr Jaitley as a colleague at the bar for many years, and later as a fellow MP, I think I speak for all lawyer friends and MPs in conveying our good wishes to him.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) January 16, 2019
जेटली को पिछले साल अप्रैल में एम्स में भर्ती कराया गया था जहां वह डायलसिस पर थे और बाद में उनका गुर्दा प्रतिरोपण हुआ था। वित्त मंत्री जेटली की अनुपस्थिति में वित्त मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी रेलमंत्री पीयूष गोयल को सौंपी गई थी। जेटली 23 अगस्त 2018 को वापस वित्त मंत्रालय संभालने पहुंचे थे। उन्हें मंगलवार को राष्ट्रीय व्यावहारिक अर्थशास्त्र अनुसंधान परिषद (एनसीएईआर) द्वारा आयोजित सातवें सी. डी. देशमुख स्मृति व्याख्यान में प्रमुख वक्ता के तौर पर शामिल होना था।
जेटली को एक फरवरी को अपना छठा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार का आखिरी बजट पेश करना है। हालांकि, इस बार का बजट अंतरिम बजट होगा लेकिन उम्मीद की जा रही है कि उनका बजट भाषण आम बजट के जैसा ही होगा। मई में लोकसभा चुनाव के बाद नयी सरकार जुलाई में पूर्ण बजट पेश करेगी।
बता दें कि जेटली जहां इलाज के लिए अमेरिका गए हैं, वहीं, दिल्ली स्थित एम्स में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद भर्ती हैं। रविशंकर प्रसाद को सांस में दिक्कत के बाद सोमवार को यहां भर्ती कराया गया है। जबकि अमित शाह ने बुधवार को ही एम्स गए हैं। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से खुद स्वाइन फ्लू होने की जानकारी जानकारी दी है।