कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने महंगाई को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि जनता से लूट, सिर्फ़ ‘दो’ का विकास।
देश में लगातार बढ़ती महंगाई की मार झेल रहें आम आदमी पर महंगाई का बोझ और बढ़ गया है। पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों के बीच रसोई गैस सिलेंडर के दामों में भी बड़ा इजाफा हुआ है। रसोई गैस सिलेंडर सोमवार (15 फरवरी) से 50 रुपये महंगा मिलेगा। दिल्ली में अब ग्राहकों को सोमवार से बढ़े हुए दाम के साथ 14.2 किलो वाले एक सिलेंडर के लिए अब 769 रुपये देने होंगे।
जनता से लूट,
सिर्फ़ ‘दो’ का विकास।#LPGPriceHike pic.twitter.com/GHdNcQJFYq— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 15, 2021
यह फरवरी के महीने में दूसरी बार है जब गैस के दाम बढ़े हैं। इससे पहले चार फरवरी को मेट्रो सिटी में गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 25 रुपये बढ़ाई गई थी। सिलेंडर की कीमत 694 रुपये से बढ़कर 719 रुपये हो गई थी। वहीं बीते साल दिसंबर के महीने में भी एलपीजी सिलेंडर के दामों में 50 रुपए का भारी इजाफा किया गया था।
गौरतलब है कि, एलपीजी की कीमत में वृद्धि ऐसे समय में हुई है जब भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें सर्वकालिक उच्च स्तर हैं। देश में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, कुछ जगहों पर इसके दाम 90 से 100 रुपयों के बीच है।