विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने गोवा फॉरवर्ड पार्टी से किया गठबंधन, विजय सरदेसाई के साथ शेयर की तस्वीर

0

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को गोवा फॉरवर्ड पार्टी के साथ चुनाव से पूर्व गठबंधन की घोषणा कर दी और उन्होंने विजय सरदेसाई के साथ एक तस्वीर साझा की।
राहुल गांधी

गोवा फॉरवर्ड पार्टी के प्रमुख विजय सरदेसाई के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए कांग्रेस नेता ने लिखा, “श्री विजय सरदेसाई और श्री विनोद पालेकर – गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विधायक और निर्दलीय विधायक श्री प्रसाद गांवकर के साथ एक उपयोगी चर्चा हुई। उन्होंने कांग्रेस को अपना पूरा समर्थन दिया। गोवा में सकारात्मक बदलाव लाएंगे।”

गांधी ने कहा, “मैं उनका समर्थन पाकर खुश हूं।”

सरदेसाई भी चुनाव से पूर्व कांग्रेस के साथ गठबंधन पर अभिभूत दिखाई दिए और ट्विटर पर लिखा, “असंभव है कि @BJP4Goa अब गोवा में शासन कर पायेगी। श्री @RahulGandhi से मुलाकात की। #Goa की दूसरी मुक्ति के लिए मुझे गर्व है कि मैं पहली मर्तबा मुक्ति दिलवाने में अहम् रोले करने वाले शख्स के परपोते के साथ काम कर रहा हूँ। सांप्रदायिक और गोवा विरोधी @DrPramodPSawant सरकार का अभिशाप अब ख़त्म हो जाएगा। ”

2017 में, सरदेसाई के कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के प्रयास विफल हो गए थे। उन्होंने तत्कालीन राज्य कांग्रेस के नेतृत्व पर उदासीनता का आरोप लगाया था। इसके परिणामस्वरूप भाजपा सरकार का गठन हुआ, भले ही हिंदुत्व पार्टी विधानसभा की 40 में से केवल 13 सीटें जीतने में सफल रही थी ।

सरदेसाई बाद में सरकार में शामिल हो गए थे और मनोहर पर्रिकर की मौत के बाद सरकार से अलग हो गए थे।

Previous articleRahul Gandhi stitches alliance with Goa Forward Party ahead of assembly polls, shares photo with Vijai Sardesai
Next article“Notice the hypocrisy”: UAE princess mocks Sudhir Chaudhary after Zee News anchor shares photos of his temple visit in Abu Dhabi