कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलाकर भारत का नाम रोशन करने वाले नीरज चोपड़ा और बजरंग पुनिया के कुछ पुराने ट्वीट्स को शेयर कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि, “फ़ोन कॉल का वीडियो बहुत हुआ, अब इनाम की राशि भी दो!”
इस बीच, कांग्रेस नेता ने चोपड़ा और पुनिया के पुराने ट्वीट्स की फोटो शेयर करते हुए अपने पोस्ट में लिखा, “खिलाड़ियों को बधाई के साथ-साथ उनका हक़ भी मिलनी चाहिए, ना कि खेल बजट में कटौती। फ़ोन कॉल का विडियो बहुत हुआ, अब इनाम की राशि भी दो!”
राहुल गांधी द्वारा साझा किए गए पोस्ट में नीरज चोपड़ा ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और राज्य के मंत्री अनिल विज को टैग करते हुए लिखा है, “सर जब हम मेडल जीत कर आते है तो पूरा देश ख़ुश होता है ओर आप भी गर्व से कहते है की हमारे हरियाणा के खिलाड़ी है।हरियाणा के खिलाड़ियों ने खेल जगत में अपनी अलग से छाप छोड़ी है दूसरे राज्य भी हरियाणा की मिसाल देते है कृपा करके इस मिसाल को क़ायम रहने दीजिए।”
चोपड़ा ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “ओर आपने जो खिलाड़ियों को इनाम राशि देने का वादा किया था कृपया उसे पूरा करे ताकि हम इन चीज़ों से ध्यान हटा के अपना पूरा ध्यान आने वाले ओलंपिक खेलो पर लगा सके ओर अपने देश व राज्य का नाम रोशन कर सके।”
ओर आपने जो खिलाड़ियों को इनाम राशि देने का वादा किया था कृपया उसे पूरा करे ताकि हम इन चीज़ों से ध्यान हटा के अपना पूरा focus आने वाले Olympic खेलो पर लगा सके ओर अपने देश व राज्य का नाम रोशन कर सके ????
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) June 26, 2019
टोक्यो ओलंपिक में कुश्ती में कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग पुनिया को भी राज्य के एथलीटों के लिए घोषित नकद पुरस्कार पर अपने वादे को पूरा नहीं करने के लिए हरियाणा सरकार की आलोचना करते हुए देखा गया था। उन्होंने 2019 के अपने ट्वीट में लिखा था, “खिलाड़ियों को झूठा और लालची साबित करने पर तुली हरियाणा सरकार से विनती है कि आप अपनी झूठ बोलने की आदत को बदल ले।जब योगेश्वर पहलवान को इनामी राशि मिली थी वह हुड्डा सरकार के खेल नीति के अनुसार दी गई थी और राशि में कटौती नहीं हुई थी।”
उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “मेरा मुद्दा सिर्फ राशि में कटौती करने का नहीं है। हरियाणा सरकार के किए गये कइ झूठे वायदे है जैसे कि कैडेट खिलाड़ियों को मिलने वाली राशि को बंद करना और नौकरी देने के झूठे दावे को सामने लाना भी है।”
मेरा मुद्दा सिर्फ राशि में कटौती करने का नहीं है। हरियाणा सरकार के किए गये कइ झूठे वायदे है जैसे कि कैडेट खिलाड़ियों को मिलने वाली राशि को बंद करना और नौकरी देने के झूठे दावे को सामने लाना भी है।@anilvijminister @mlkhattar @narendramodi https://t.co/q5rNf0SiNc
— Bajrang Punia ???????? (@BajrangPunia) July 4, 2019
बजरंग पुनिया ने एक अन्य ट्वीट में लिखा था, “खिलाड़ी जब देश के लिए मैडल लाता है, वह देश की जीत होती है। यह एक दिन की मेहनत से नहीं पूरे जीवन की तपस्या से प्राप्त होता है। खिलाड़ियों को मिलने वाली राशि में कटौती करके उनके मानसिकता और आत्मसम्मान पे ठेस न पहुंचाए। मेरी सरकार से विनती है कि इस निर्णय पर फिर से विचार करे।”
खिलाड़ी जब देश के लिए मैडल लाता है, वह देश की जीत होती है। यह एक दिन की मेहनत से नहीं पूरे जीवन की तपस्या से प्राप्त होता है। खिलाड़ियों को मिलने वाली राशि में कटौती करके उनके मानसिकता और आत्मसम्मान पे ठेस न पहुंचाए। मेरी सरकार से विनती है कि इस निर्णय पर फिर से विचार करे। ???? pic.twitter.com/DjNcAKVtkJ
— Bajrang Punia ???????? (@BajrangPunia) June 25, 2019
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक मे भाग ले रहे कई खिलाड़ियों से वीडियो कॉल के ज़रिए बातचीत की थी। टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने पर ट्विटर के ज़रिए बधाई देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे फोन पर भी बात की थी। इसी तरह टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम कांस्य पदक से चूक गई। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने फोन करके सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। पीएम मोदी ने कांस्य पदक जीतने वाली पुरुष हॉकी टीम के कप्तान और कोच से भी बात की थी।