कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर किसानों के समर्थन में आवाज बुलंद करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा हैं। बता दें कि, प्रदर्शनकारी किसान संगठन के तीनों कृषि कानूनों को समाप्त करने की मांग को करते हुए दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर डटे हुए हैं।
राहुल गांधी ने किसानों के समर्थन में सोमवार (7 दिसंबर) को ट्वीट कर कहा, “अदानी-अंबानी कृषि कानून’ रद्द करने होंगे, और कुछ भी मंजूर नहीं!”
‘अदानी-अंबानी कृषि क़ानून’ रद्द करने होंगे।
और कुछ भी मंज़ूर नहीं!The ‘Adani-Ambani Farm Laws’ have to be revoked.
Nothing less is acceptable.— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 7, 2020
बता दें कि, भयंकर सर्दी के बीच हजारों किसान केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए पिछले नौ दिनों से दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर डटे हुए हैं। पंजाब और हरियाणा के अंदरूनी इलाकों से आए हजारों किसान दिल्ली की सीमाओं पर 26 नवंबर से विरोध प्रदर्शन पर बैठे हैं। वे हरियाणा की सिंघु, टिकरी सीमा और उत्तर प्रदेश की गाजीपुर और चिल्ला सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं।