“पीएम मोदी के अहंकार ने जवान को किसान के खिलाफ खड़ा कर दिया”: राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने विरोध प्रदर्शन कर रहें किसानों के खिलाफ सरकार के एक्शन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज पीएम मोदी के अहंकार ने जवान को किसान के खिलाफ खड़ा कर दिया। वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार खरबपति मित्रों के लिए कालीन बिछाती है लेकिन अगर किसान दिल्ली आ रहा है तो उसके रास्ते खोद दिए जा रहे हैं।

राहुल गांधी

राहुल गांधी ने दिल्ली आने की जिद कर रहे एक किसान की सेना के जवान द्वारा डंडे से पिटाई करने की फोटो ट्वीट की है और कहा है कि किसान के खिलाफ खड़े हुए सैनिक की यह तस्वीर अत्यंत दुखद है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, “बड़ी ही दुखद फ़ोटो है। हमारा नारा तो ‘जय जवान जय किसान’ का था लेकिन आज PM मोदी के अहंकार ने जवान को किसान के ख़िलाफ़ खड़ा कर दिया। यह बहुत ख़तरनाक है।”….

वहीं, प्रियंका गांधी ने भी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए कहा, “भाजपा सरकार में देश की व्यवस्था को देखिए। जब भाजपा के खरबपति मित्र दिल्ली आते हैं तो उनके लिए लाल कालीन डाली जाती है। मगर किसानों के लिए दिल्ली आने के रास्ते खोदे जा रहे हैं। दिल्ली किसानों के खिलाफ कानून बनाए वह ठीक, मगर सरकार को अपनी बात सुनाने किसान दिल्ली आए तो वह गलत?”

गौरतलब है कि, कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर अपना डेरा बनाया हुआ है। हालांकि, पंजाब से दिल्ली आए किसानों को बुराड़ी के निरंकारी मैदान पर प्रदर्शन की अनुमति दी गई है। जहां उनके ठहरने और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की है। दिल्ली टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर किसान अभी भी जमे हुए है।

Previous articleदिल्ली: अदालत ने सीएम अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को मानहानि के मामले में 3 दिसंबर को पेश होने का आदेश दिया
Next article“Huge apologies”: Adam Gilchrist says sorry to Mohammed Siraj and Navdeep Saini for commentary goof-up