कांग्रेस ने असम और गुजरात के सीएम को उनकी गहरी नींद से जगा दिया है, लेकिन पीएम अभी भी सो रहे हैं, हम उनको भी जगाएंगे: राहुल गांधी

0

सोमवार को मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों का ऋण माफ करने का फैसला किया गया। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद अब असम की बीजेपी सरकार ने भी 600 करोड़ रुपये की किसान कर्ज माफी का ऐलान किया है। वहीं गुजरात की बीजेपी सरकार ने मंगलवार को राज्य के ग्रामीण इलाकों के 650 करोड़ रुपये के बिजली के बिल माफ करने की घोषणा की है। इन दोनों राज्यों के इस फैसले के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार(19 दिसंबर) को ट्वीट कर कहा, ‘कांग्रेस पार्टी ने असम और गुजरात के CM को उनकी गहरी नींद से जगा दिया है, लेकिन प्रधानमंत्री अभी भी सो रहे हैं। हम उनको भी जगाएंगे।’

बता दें कि मंगलवार को संसद के बाहर संवाददाताओं से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि, हमने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 10 दिनों के भीतर कर्ज माफ करने का वादा किया था। दो राज्यों में छह घंटे के भीतर हमने कर्ज माफ किया और तीसरे राज्य में भी होने वाला है। साधी पीएम मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा था कि जब तक सभी किसानों का कर्ज माफ नहीं होता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोने नहीं देंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा था कि, मोदी जी साढ़े चार साल से हिंदुस्तान के पीएम हैं लेकिन किसानों का एक पैसा भी माफ नहीं किया। विपक्ष किसानों का ऋण माफ करने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार को मजबूर करेगा। हम खंड़े होंगे और उनसे लड़ेगें…पीछे नहीं हटेंगे।

Previous articleजानिए, आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के सवाल पर क्या बोलीं दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित
Next article“Is AAP a political party which can be trusted to keep its promises? I doubt it,” asks Sheila Dikshit