पेगासस जासूसी मामले को लेकर राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर निशाना, बोले- ‘मेरा फोन टैप किया गया, मैं संभावित टारगेट नहीं हूं’

0

कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने पेगासस जासूसी मामले को शुक्रवार को लेकर एक बार फिर से केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्‍होंने इसे समूचे भारत पर हमला बताया है। कांग्रेस नेता ने दावा करते हुए कहा कि, ‘मेरा फोन स्‍पष्‍ट तौर पर टैप किया गया, मैं संभावित टारगेट नहीं हूं।’ राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि उनके सभी फोन टैप किए जा रहे थे और उनके सिक्‍युरिटी मैन को उनकी (राहुल की) हर बात की जानकारी देने के लिए कहा गया था।

फोटो: ANI

राहुल गांधी शुक्रवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “मेरा फोन टैप किया गया। मैं संभावित टारगेट हूं। यह राहुल गांधी की निजता का मामला नहीं है। मैं विपक्ष का नेता हूं, मैं लोगों की आवाज उठाता हूं। यह लोगों की आवाज पर हमला है। गृह मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए और नरेंद्र मोदी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जांच होनी चाहिए।” गौरतलब है कि, इजरायली स्‍पाईवेयर पेगासस की लीक सूची में राहुल गांधी का नाम सामने आया है।

उल्लेखनीय है कि, पिछले रविवार को एक अंतरराष्ट्रीय मीडिया समूह ने खुलासा किया कि केवल सरकारी एजेंसियों को ही बेचे जाने वाले इस्राइल के जासूसी साफ्टवेयर के जरिए भारत के दो केन्द्रीय मंत्रियों, 40 से अधिक पत्रकारों, विपक्ष के तीन नेताओं और एक न्यायाधीश सहित बड़ी संख्या में कारोबारियों और कार्यकर्ताओं के 300 से अधिक मोबाइल नंबर हैक किए जाने की आशंका है।

Previous articleछत्रसाल स्टेडियम विवाद मामले में ओलिंपिक पदक विजेता सुशील कुमार का करीबी गिरफ्तार, अब तक 13 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
Next articleआगरा: 35 वर्षीय महिला और उसके तीन मासूम बच्चों की गला रेतकर हत्या, घर में खून से लथपथ मिले शव