आगरा: 35 वर्षीय महिला और उसके तीन मासूम बच्चों की गला रेतकर हत्या, घर में खून से लथपथ मिले शव

0

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के फुलट्टी (कोतवाली) इलाके के एक घर में एक अज्ञात घुसपैठिए द्वारा गला काटकर एक 35 वर्षीय महिला और उसके 14, 11 और 8 साल के तीन बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। गुरुवार को महिला और बच्चों के शव खून से लथपथ पड़े मिले। चौहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सामूहिक हत्याकांड की वजह अभी साफ नहीं हुई है। महिला से अलग हुए पति पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

आगरा

पुलिस के अनुसार, महिला रेखा राठौर एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी और अपने बच्चों वंश, पारस और माही के साथ रहती थी। महिला का उसके पति सुनील राठौर से तलाक हो गया था। वह चांदी की दुकान पर काम करता है और उसने दूसरी शादी कर ली थी। पड़ोसियों ने बताया कि उन्होंने रेखा को आखिरी बार बुधवार दोपहर को देखा था। उसके घर का दरवाजा खुला हुआ था। गुरुवार को भी दरवाजा खुला था और घर में कोई हलचल नहीं थी।

जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया और दरवाजे पर कई जोड़ी चप्पलें फैली हुई दिखाई दीं। महिला और एक बच्चे का शव फर्श पर पड़ा था और दो बच्चे बेड पर गला रेतकर मृत पाए गए। अलमारी खुली हुई थी और टेबल पर चाय के प्याले मिले थे। रेखा का मोबाइल फोन गायब था।

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, निवर्तमान पुलिस अधीक्षक (शहर) बोत्रे रोहन प्रमोद ने संवाददाताओं को बताया कि फोन का पता लगाने की कोशिश जारी हैं और इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

अतिरिक्त महानिदेशक (आगरा जोन) राजीव कृष्ण ने कहा कि ऐसा लगता है कि परिवार का कोई परिचित इसमें शामिल था। उन्होंने कहा, घर में जबरन घुसने का कोई सबूत नहीं है। मामले की जांच के लिए सात टीमों का गठन किया गया है।

इस बीच रेखा के परिवार ने उनके पूर्व पति पर हत्या का आरोप लगाया है। रेखा ने कथित तौर पर अपनी बहन से कहा था कि उसे डर है कि सुनील उसे मार डालेगा। उसके चाचा प्रेम राठौर की एक शिकायत में, उन्होंने कहा है कि कुछ दिन पहले, रेखा का जन्मदिन था। उसने अपनी छोटी बहन को फोन किया था और कहा था कि उसे डर है कि सुनील उसे मार डालेगा। उनका दो साल पहले तलाक हो गया था। सुनील उसका घर हड़पना चाहता था।

एसएचओ सुभाष चंद्र पांडेय ने बताया कि प्राथमिकी के आधार पर सुनील और उसकी दूसरी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Previous articleपेगासस जासूसी मामले को लेकर राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर निशाना, बोले- ‘मेरा फोन टैप किया गया, मैं संभावित टारगेट नहीं हूं’
Next articleपंजाब में दर्दनाक सड़क हादसा: बस दुर्घटना में 3 कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौत कई घायल, नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी में जा रहे थे सभी