राहुल गांधी बोले- ‘देश के युवाओं की समस्याओं का समाधान करे मोदी सरकार’

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने बेरोजगारी की स्थिति और कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) तथा कुछ अन्य परीक्षाओं के परिणाम में कथित विलंब को लेकर शुक्रवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार को युवाओं के रोजगार से जुड़ी इन समस्याओं का समाधान करना चाहिए।

राहुल गांधी
फाइल फोटो

राहुल गांधी ने एक ख़बर का लिंक शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘मोदी सरकार, रोज़गार, बहाली, परीक्षा के परिणाम दो, देश के युवाओं की समस्या का समाधान दो।’’

इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘2017- एसएससी सीजीएल (संयुक्त स्नातक स्तर) की भर्तियों में अभी तक नियुक्ति नहीं हुई। 2018- सीजीएल परीक्षा का परिणाम तक नहीं आया। 2019- सीजीएल की परीक्षा ही नहीं हुई। 2020- एसएससी सीजीएल की भर्तियां निकाली ही नहीं।’’

प्रियंका ने दावा किया, ‘‘भर्ती निकले तो परीक्षा नहीं, परीक्षा हो तो परिणाम नहीं, परिणाम आ जाए तो नियुक्ति नहीं। निजी क्षेत्र में छंटनी और सरकारी में भर्तियों पर ताला लगने से युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है लेकिन सरकार सच पर पर्दा डालने के लिए विज्ञापनों और भाषणों में झूठ परोस रही है।’’

Previous articleCBSE 10th, 12th Compartment Exam 2020: 2,37,849 छात्रों के लिए अच्छी खबर, कक्षा 10वीं-12वीं के कंपार्टमेंट परीक्षा 2020 को रद्द करने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार; cbseresults.nic.in पर परीक्षा से संबंधित जानकारी ले सकते है स्टूडेंट
Next articleपीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नफरत भरे संदेश पोस्ट करने के आरोप में शख्स गिरफ्तार