मोदी सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा के लिए राहुल गांधी ने विपक्षी नेताओं को कल नाश्ते पर बुलाया

0

पेगासस जासूसी मामले पर चर्चा की मांग कर रहे विपक्षी दलों के हंगामे के कारण संसद में बने गतिरोध के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को विपक्ष के नेताओं को नाश्ते पर आमंत्रित किया है।

राहुल गांधी
फाइल फोटो

समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि, राहुल गांधी ने कांस्टीट्यूशन क्लब में सबुह 9.45 बजे विपक्षी नेताओं को नाश्ते पर आमंत्रित किया है ताकि पेगासस मामले पर सरकार को आगे घेरने और दबाव बनाने की रणनीति पर चर्चा की जा सके। सूत्रों ने बताया कि इसमें द्रमुक, शिवसेना, राजद, वाम दलों, तृणमूल कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। इसमें दोनों सदनों के विपक्षी दलों के नेता और सांसद शामिल हो सकते हैं।

राहुल गांधी ने विपक्षी नेताओं को ऐसे समय नाश्ते पर बुलाया है जब पेगासस और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर पिछले कई दिनों से संसद के दोनों सदनों में गतिरोध बना हुआ है। उन्नीस जुलाई से मॉनसून सत्र आरंभ हुआ था, लेकिन अब तक दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित रही है।

विपक्षी दलों का कहना है कि पेगासस जासूसी मुद्दे पर पहले चर्चा कराने के लिए सरकार के तैयार होने के बाद ही संसद में गतिरोध खत्म होगा। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्ष की मांग को खारिज करते हुए शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि यह कोई मुद्दा ही नहीं है।

बता दें कि, एक हफ्ते के अंदर राहुल गांधी दूसरी बार विपक्ष के नेताओं से मिलने जा रहे हैं। इससे पहले बीते बुधवार को ही राहुल गांधी ने पेगासस जासूसी कांड से लेकर कृषि कानूनों समेत कई मुद्दों पर दोनों सदनों में मोदी सरकार को घेरने के लिए रणनीति बनाने और भविष्य की कार्रवाई की रूपरेखा तैयार करने के लिए विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद में मुलाकात की थी।

Previous articleIndia’s ‘Ex-coach Kabir Khan’ has special message for women’s hockey team after they create history in Tokyo
Next articleCISF Constable Tradesman Admit Card 2021 Released: CISF ने जारी किया कांस्टेबल का एडमिट कार्ड, उम्मीदवार cisfrectt.in पर जाकर ऐसे करें डाउनलोड