कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक को ‘जरूरत से ज्यादा तूल दिए जाने’ संबंधी सेना के पूर्व अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) डीएस हुड्डा के एक कथित बयान को लेकर शनिवार (8 दिसंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और दावा किया कि पीएम मोदी ने सेना का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए किया और इस पर ‘‘उन्हें कोई शर्म नहीं है।’’
राहुल ने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक का उपयोग राजनीतिक लाभ के लिए किया और राफेल सौदे का इस्तेमाल अनिल अंबानी की पूंजी बढ़ाने के लिए किया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हुड्डा के बयान से जुड़ी एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘‘आपने (हुड्डा) जवानों के एक सच्चे जनरल की तरह बात की है। भारत को आप पर गर्व है। हमारी सेना का इस्तेमाल निजी संपत्ति के तौर पर करने में मिस्टर 36 (प्रधानमंत्री) को कोई शर्म नहीं है।’’
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘जनरल (हुड्डा) आप एक सच्चे सैनिक की तरह बोल रहे हैं। भारत को आपपर गर्व है। निश्चित तौर पर मिस्टर 36 को हमारी सेना को निजी संपत्ति के रूप में इस्तेमाल करने में कोई शर्म नहीं है।’ कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया, ‘‘उन्होंने (मोदी) ने राजनीतिक पूंजी के लिए सर्जिकल स्ट्राइक का इस्तेमाल किया और अनिल अंबानी की पूंजी में 30 हजार करोड़ रुपये में बढ़ोतरी करने के लिए राफेल सौदे का इस्तेमाल किया।’’
Spoken like a true soldier General. India is so proud of you. Mr 36 has absolutely no shame in using our military as a personal asset. He used the surgical strikes for political capital and the Rafale deal to increase Anil Ambani’s real capital by 30,000 Cr. #SurgicalStrike https://t.co/IotXWBsIih
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 8, 2018
उन्होंने ‘मिस्टर 36′ शब्द का प्रयोग पीएम मोदी के ’56 इंच सीने’ का मजाक बनाते हुए किया। अब यह ‘मिस्टर 56’ का कोई संशोधित रूप था या राहुल गांधी ने गलती से 56 को 36 लिख दिया, अब वही जानें। आपको बता दें कि राहुल गांधी अक्सर 56 इंच के सीने वाले बयान पर तंज कसते हुए पीएम मोदी को मिस्टर 56 कहते रहते हैं।
वहीं, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) हुड्डा के बयान को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘‘लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त्) हुड्डा आपका धन्यवाद कि आपने प्रधानमंत्री मोदी की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक का राजनीतिकरण किए जाने को बेनकाब कर दिया है। कोई भी हमारे बहादुर जवानों के पराक्रम और बलिदान का इस्तेमाल सस्ते तुच्छ राजनीतिक लाभ के लिए नहीं कर सकता।’’
दरअसल, खबरों के मुताबिक हुड्डा ने कहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक की सफलता पर शुरुआती उत्साह स्वाभाविक था, लेकिन इसको जरूरत से ज्यादा तूल दिया गया, जो अनुचित था। गौरतलब है कि जब 29 सितंबर, 2016 को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी। उस समय हुड्डा उत्तरी सेना के कमांडर थे। हुड्डा के बयान पर फिलहाल बीजेपी एवं सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली पाई है।
आपको बता दें कि पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान खत्म होने के साथ ही कई एग्जिट पोल के परिणाम भी सामने आ गए हैं। किसी एग्जिट पोल में कांग्रेस को जीतते हुए बताया गया है, तो किसी में बीजेपी की तीन बड़े राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में वापसी का अनुमान लगाया गया है। एग्जिट पोल की इन भविष्यवाणियों से राहुल गांधी काफी उत्साहित हैं।