“12 करोड़ रोज़गार गायब, 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था गायब, देश की खुशहाली और सुरक्षा गायब, सवाल पूछो तो जवाब गायब”: राहुल गांधी का सरकार पर निशाना

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने बढ़ती बेरोजगारी और देश की आर्थिक बदहाली को लेकर शुक्रवार को मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 12 करोड़ नौकरियां खत्म हो गई हैं, देश की खुशहाली और सुरक्षा गायब है लेकिन सवाल पूछिए तो उसका जवाब नहीं मिलेगा।

राहुल गांधी

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “12 करोड़ रोज़गार गायब, 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था गायब, आम नागरिक की आमदनी गायब, देश की खुशहाली और सुरक्षा गायब, सवाल पूछो तो जवाब गायब।”

बता दें कि, इससे पहले एक और ट्वीट में उन्होंने सरकार से युवाओं की समस्याओं का समाधान देने की अपील की। ‘गांवों में काम नहीं, अगस्त में देश में बढ़ी बेरोजगारों की फौज’ शीर्षक से छपी हमारी एक खबर को ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, “रोज़गार, बहाली, परीक्षा के परिणाम दो, देश के युवाओं की समस्या का समाधान दो।”

इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘2017- एसएससी सीजीएल (संयुक्त स्नातक स्तर) की भर्तियों में अभी तक नियुक्ति नहीं हुई। 2018- सीजीएल परीक्षा का परिणाम तक नहीं आया। 2019- सीजीएल की परीक्षा ही नहीं हुई। 2020- एसएससी सीजीएल की भर्तियां निकाली ही नहीं।’’

प्रियंका ने दावा किया, ‘‘भर्ती निकले तो परीक्षा नहीं, परीक्षा हो तो परिणाम नहीं, परिणाम आ जाए तो नियुक्ति नहीं। निजी क्षेत्र में छंटनी और सरकारी में भर्तियों पर ताला लगने से युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है लेकिन सरकार सच पर पर्दा डालने के लिए विज्ञापनों और भाषणों में झूठ परोस रही है।’’

Previous articleजेल से रिहाई के बाद जयपुर पहुंचे डॉ. कफील खान, बोले- प्रियंका गांधी ने दिया है सुरक्षा का भरोसा, वहां दूसरे केस में फंसा सकती है पुलिस
Next articleLIVE UPDATES: India crosses 40 lakh coronavirus cases, 68,472 deaths; Bullet train faces 5-year delay; situation at India-China border ‘unprecedented since 1962’