टोक्यो ओलंपिक: पीवी सिंधु सेमीफाइनल में पहुंचीं, अकाने यामागुची को हराया

0

टोक्यो ओलंपिक: भारत की पीवी सिंधु ने शुक्रवार को जापान के अकाने यामागुची को हराकर महिला एकल बैडमिंटन स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। कांटे के मुकाबले में जापानी स्टार अकाने यामागुची को उन्होंने 21-13, 22-20 से हराया।

पीवी सिंधु

इससे पहले एकतरफा प्री-क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को सीधे गेम में हराकर उन्होंने अंतिम आठ में जगह बनाई थी। अपनी नब्ज पर काबू रखते हुए पीवी सिंधु ने दूसरा सेट भी अपने नाम किया। इस जीत के साथ भारतीय शटलर सेमीफाइनल में पहुंच गई। यानी अब वह अपने ओलिंपिक मेडल से एक जीत दूर है।

भारत उम्मीद कर रहा है कि सिंधु अपना रियो गौरव दोहराएगी और देश के लिए फिर से पदक जीतेगी। भारतीय शटलर ने पांच साल पहले रियो ओलंपिक में रजत पदक जीता था।

Previous articleIndia’s PV Sindhu storms into semi-finals, beat A Yamaguchi in straights sets in nail-biting finish
Next articleकर्ज चुकाने के लिए एक्सिस बैंक के मैनेजर ने ICICI बैंक की ब्रांच को लूटने की कोशिश की, शाखा प्रमुख की चाकू मारकर की हत्या