VIDEO: बीच उड़ान के दौरान पायलट ने एयर होस्टेस को प्लेन में किया प्रपोज

0

अपनी लाइफ में हर लड़का किसी न किसी लड़की से प्यार जरूर करता है जिसे वह पसन्द करता है लेकिन हमेशा वह यही सोंचता है कि उस लड़की को कैसे प्रजोज़ करें। लड़का हो या लड़की अपने पार्टनर को अनोखे अंदाज में प्रपोज करने की इच्छा रखता है ताकि उसका वो बहुत खास और खूबसूरत पल हो। लेकिन हम आपको एक ऐसे कपल से मिलवाने जा रहे है जिसे ने अपनी प्रेमिका को प्लेन में प्रपोज कर उस पल को एक खूबसूरत पल में बदल दिया।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते है कि, एक पायलट एयर होस्टेस प्रेमिका को प्लेन में प्रपोज कर रहा। फ्लाइट में मौजूद सभी पैसेंजर्स यह सीन देखकर खुश हो जाते हैं और सभी लोग तालियां बजाने लगते हैं। जानकारी के अनुसार, पायलट अपनी गर्लफ्रेंड को काफी समय से चाहता था, वह एक ऐसे मौके की तलाश में था जिससे अपनी गर्लफ्रेंड को सरप्राइज दे सके।

ऐसे में उड़ते हवाई जहाज से बेहतर जगह और क्या होगी। एक क्यूट प्रपोजल के साथ ही पायलट अपनी प्रेमिका से मोहब्बत का इजहार कर देता है। फ्लाइट में बैठे एक यात्री ने अपने मोबाइल फोन में इस खुशनुमा पल को कैद कर लिया और कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर दिया।

पायलट ने एयर होस्टेस को प्लेन में किया प्रपोज

बीच उड़ान के दौरान पायलट ने एयर होस्टेस को प्लेन में किया प्रपोज

Posted by जनता का रिपोर्टर on Wednesday, 31 May 2017

Previous articleRamachandra Guha resigns as BCCI administrator
Next articlePM मोदी की रैली के लिए ट्रेन बुक करवाने वाले BJP नेता ने नहीं भरा 12 लाख रुपए का बिल, रेलवे ने भेजा नोटिस