प्रियंका गांधी का केंद्र सरकार पर तीखा हमला, बोलीं- बढ़ती महंगाई के सवालों पर संसद में चर्चा से डरते हैं

0

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह महंगाई जैसे मुद्दों पर संसद में चर्चा से भाग रही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार संसद में महंगाई जैसे आमजन के मुद्दे पर चर्चा करने से डरती है।

प्रियंका गांधी ने महंगाई से जुड़ी खबरों की कतरन शेयर करते हुए हिंदी में ट्वीट किया, ‘‘वे “आप आम कैसे खाते हैं” जैसे सवालों के आदी हैं, इसलिए बढ़ती महंगाई जैसे आमजनों को परेशान करने वाले सवालों पर संसद में चर्चा करने से डरते हैं।’’

पेगासस और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर पिछले कई दिनों से संसद के दोनों सदनों में गतिरोध बना हुआ है। उन्नीस जुलाई से मॉनसून सत्र आरंभ हुआ था, लेकिन अब तक दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित रही है। विपक्षी दलों का कहना है कि पेगासस जासूसी मुद्दे पर पहले चर्चा कराने के लिए सरकार के तैयार होने के बाद ही संसद में गतिरोध खत्म होगा।

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पेगासस जासूसी मामले पर तत्काल चर्चा कराने की मांग की जबकि सरकार ने इस मांग को खारिज करते हुए शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि यह कोई मुद्दा ही नहीं है।

बता दें कि, खुदरा बाजारों में खाद्य तेलों की कीमतों में इस महीने भारी उछाल आई है। पिछले साल जुलाई में खाद्य वस्तुएं के दाम काफी कम थे, लेकिन एक साल के भीतर खाद्य समान की कीमतों में 52 फीसदी तक की वृद्धि हुई है। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous article“Alvida”: BJP MP Babul Supriyo quits politics for social work
Next articleAfter losing bronze medal singles match, Novak Djokovic pulls out of mixed doubles bronze medal match; Serbian tennis star faces flak for tantrum