“गन्ने की कीमत 400 रुपये प्रति क्विंटल करने का वादा कर सत्ता में आई यूपी की भाजपा सरकार ने कुछ नहीं किया”: पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह की तारीफ करते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार पर भड़की प्रियंका गांधी

0

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पंजाब में गन्ने की कीमत 360 रुपये प्रति क्विंटल किए जाने के फैसले को लेकर बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि 400 रुपये प्रति क्विंटल का दाम देने का वादा करके सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने गन्ने की कीमत एक फूटी कौड़ी भी नहीं बढ़ाई।

प्रियंका गांधी ने कहा है कि जहां उत्तर प्रदेश के गन्ना किसान परेशान हैं वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की नीतियों के कारण राज्य का किसान खुशहाल है।

प्रियंका गांधी ने पंजाब सरकार की सराहना करते हुए बुधवार को ट्वीट किया, ‘पंजाब की कांग्रेस सरकार ने किसानों की बात सुनी और गन्ने के दाम 360 रुपये प्रति क्विंटल किए। गन्ने का दाम 400 रुपये प्रति क्विंटल करने का वादा करके आई उप्र की भाजपा सरकार ने 3 साल से गन्ने की कीमत एक फूटी कौड़ी भी नहीं बढ़ाई और किसानों द्वारा आवाज उठाने पर वह “देख लेने” जैसी धमकी भी देती है।’

गौरतलब है कि, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को गन्ने की कीमतों में बढ़ोतरी की मांग कर रहे किसानों को भरोसा दिया कि इस नकदी फसल का मूल्य बढ़ाकर 360 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया जाएगा, जिसके बाद किसानों ने अपना आंदोलन वापस ले लिया।

मुख्यमंत्री ने किसान नेताओं के साथ बैठक के बाद गन्ने के राज्य परामर्श मूल्य (एसएपी) में 35 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी करने का ऐलान भी किया। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleDays after enjoying Indian food at Asha Bhosle’s restaurant in Birmingham, Tom Cruise leaves British cop ‘jealous’
Next articleAmidst row over Narayan Rane’s arrest, Twitterati share old statement of Uddhav Thackeray threatening to hit Yogi Adityanath with chappal