राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के VVIP दौरे के बीच कानपुर में गाड़ी रोकने से बीमार महिला की जाम में फंसकर मौत, यूपी पुलिस ने परिवार से मांगी माफी; चार पुलिसकर्मी निलंबित

0

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के कानपुर आगमन की वीवीआईपी यात्रा के कारण लगाए गए प्रतिबंधों के कारण कथित तौर पर यातायात में फंसने के बाद शुक्रवार को एक 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जो अस्पताल में इलाज कराने के लिए जा रही थी। सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करने के बाद यूपी पुलिस ने परिवारों से मिलकर माफी जारी की और अपने जूनियर रैंक के अधिकारियों को निलंबित कर दिया।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद

दरअसल, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के कानपुर आगमन से कुछ देर पूर्व गोविंदनगर पुल पर रोके गए ट्रैफिक में आइआइए महिला विंग की अध्यक्ष वंदना मिश्रा 45 मिनट तक फंसी रहीं। जिस कारण उनकी हालत बिगड़ती गई। अस्पताल ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पहले से बीमार चल रही महिला अस्पताल में इलाज कराने के लिए जा रही थी।

राष्ट्रपति ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया और इसके साथ ही उन्होंने डीएम आलोक तिवारी और पुलिस कमिश्नर असीम अरुण को बुलाकर महिला उद्यमी के घर उनका संदेश देने का आदेश दिया। इस पर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण और डीसीपी साउथ रवीना त्यागी उनके किदवई नगर स्थित घर पहुंचे। पुलिस कमिश्नर ने वंदना मिश्रा के पति शरद मिश्रा से मिलकर घटना पर अफसोस जताया और पुलिस की लापरवाही पर माफी मांगी।

थोड़ी देर बाद पुलिस कमिश्नर ने ट्वीट करके भी पुलिस की लापरवाही स्वीकारी और प्रण लिया कि भविष्य में इस तरह के घटनाक्रम की पुनरावृत्ति नहीं होगी।

यूपी पुलिस ने ट्विटर पर लिखा, “महामहिम राष्ट्रपति जी बहन वन्दना मिश्रा जी के असामयिक व निधन से व्यथित हुए। उन्होंने पुलिस आयुक्त और जिलाधिकारी को बुलाकर जानकारी ली व शोक संतप्त परिवार तक उनका संदेश पहुंचाने को कहा। दोनों अधिकारियों ने अंत्येष्टि में शामिल होकर शोकाकुल परिवार तक महामहिम का संदेश पहुंचाया।”

कानपुर पुलिस ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “सुरक्षा के लिए नागरिकों को दिक्कत न हो, मेडिकल आपात स्थिति में तो बिल्कुल भी नहीं। व्यवस्था सुधारने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं ताकि ऐसी पुनरावृत्ति न हो। निर्देश से अधिक समय तक ट्रैफिक रोकने पर SI सुशील कुमार व 3 मुख्य आरक्षियों को निलंबित किया गया है, जांच Ad. DCP SOUTH करेंगे।”

कानपुर पुलिस ने श्मशान घाट पर परिवार से मिलते हुए अपने एक अधिकारी की एक तस्वीर भी साझा की, जहां मिश्रा का अंतिम संस्कार किया गया था। ख़बरों के मुताबिक, कानपुर में महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने में इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन (आइआइए) महिला विंग की अध्यक्ष वंदना मिश्रा ने अग्रणी भूमिका अदा की है। वे करीब सात साल तक भारतीय महिला उद्यमी परिषद की महामंत्री भी रहीं।

Previous articlePowerful explosion rocks Jammu airport’s technical area
Next articleकोरोना नियमों को तोड़ने के बाद ब्रिटेन के स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक ने पद से दिया इस्तीफा; सहयोगी को ‘किस’ करते तस्वीर हुई थी वायरल