राष्ट्रपति ने स्वीकार किया मद्रास हाई कोर्ट की चीफ जस्टिस वी के ताहिलरमानी का इस्तीफा, तबादले से थीं नाराज

0

राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने मद्रास हाई कोर्ट की चीफ जस्टिस विजया कमलेश ताहिलरमानी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। एक अधिसूचना के अनुसार, उनका इस्तीफा 6 सितंबर से प्रभावी रूप से स्वीकार हो गया। एक अन्य अधिसूचना में कहा गया कि जस्टिस वी. कोठारी को मद्रास उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।

ताहिलरमानी
फाइल फोटो: सोशल मीडिया

ताहिलरमानी ने उन्हें मेघालय हाई कोर्ट में स्थानांतरित करने के सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के 28 अगस्त के प्रस्ताव के विरोध में इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने प्रस्ताव पर पुनर्विचार करने के लिए कॉलेजियम से आग्रह किया था, लेकिन उनके अनुरोध को ठुकरा दिया गया, जिसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को अपना इस्तीफा सौंप दिया और चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को एक प्रति भी भेजी थी।

अपना विरोध दर्ज कराते हुए, उन्होंने अदालत की कार्यवाही की अध्यक्षता नहीं की। बार एसोसिएशनों ने भी उनके तबादले का विरोध किया, तमिलनाडु के वकीलों ने दिन भर के लिए अदालत का बहिष्कार किया। जस्टिस ताहिलरमानी को पिछले अगस्त में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में पदोन्नत किया गया था। 2 अक्टूबर, 2020 को उनकी सेवानिवृत्ति होने वाली थी।

बंबई उच्च न्यायालय की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के पद पर काम करते हुये न्यायमूर्ति ताहिलरमानी ने मई, 2017 में बिलकिस बानो सामूहिक बलात्कार मामले में सभी 11 व्यक्तियों की दोषसिद्धि और उम्र कैद की सजा को बरकरार रखा था। शीर्ष अदालत ने इस मामले को गुजरात की अदालत से महाराष्ट्र स्थानांतरित किया था। न्यायमूर्ति ताहिलरमानी दो अक्टूबर 2020 को सेवानिवृत्त होने वाली थीं। (इंपुट: आईएएनएस के साथ)

Previous articleShloka Mehta’s in-laws Mukesh and Nita Ambani had Akash and Isha via IVF after 7 years of marriage
Next articleपेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर लगी आग, लगातार पांचवें दिन हुआ इजाफा, जानें क्या है आज का रेट