‘दिल्ली में EVM का बटन तो प्यार से ही दबेगा’, अमित शाह के ‘शाहीन बाग में लगे करंट’ वाले बयान पर प्रशांत किशोर ने किया कटाक्ष

0

जनता दल यूनाईटेड (JDU) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और देश के जाने-माने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने गृह मंत्री और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह के उस बयान पर कटाक्ष किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘बटन (EVM) इतने गुस्से के साथ दबाना कि बटन यहां बाबरपुर में दबे, करंट शाहीन बाग के अंदर लगे।’

प्रशांत किशोर

दरअसल रविवार को दिल्ली में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा था कि, ‘इस बार वोटिंग मशीन पर कमल के निशान पर बटन दबाओ तो इतने गुस्से के साथ दबाना कि बटन यहां बाबरपुर में दबे और करंट शाहीन बाग में लगे।’ उनके इस बयान के बाद प्रशांत किशोर ने ट्विटर पर अमित शाह का नाम लिए बिना उनपर तंज कसा है।

प्रशांत किशोर ने अपने ट्वीट में लिखा, “8 फ़रवरी को दिल्ली में EVM का बटन तो प्यार से ही दबेगा। ज़ोर का झटका धीरे से लगना चाहिए ताकि आपसी भाईचारा और सौहार्द ख़तरे में ना पड़े।”

बता दें कि, दिल्ली में जेडीयू और भाजपा गठबंधन सहयोगी के तौर पर चुनाव लड़ रही है। भाजपा ने जेडीयू को इस चुनाव में दो सीटें दी हैं। दिल्ली के पूर्वांचली आबादी वाले बुराड़ी और संगम विहार विधानसभा सीट गठबंधन सहयोगी के तौर पर नीतीश की पार्टी जेडीयू को मिला है।

बता दें कि, दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर आठ फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को मतगणना होनी है। दिल्ली में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी (आप) और केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच है। हालांकि, कांग्रेस की स्थिति भी पिछले चुनाव के मुकाबले मज़बूत लग रही है।

Previous articleगायक अदनान सामी को पद्मश्री देने पर भड़की NCP, नवाब मलिक बोले- ‘यह देश के लोगों का अपमान है’
Next articleDisha Patani seen consoling Anil Kapoor on Indian Idol weeks after snubbing daughter Sonam Kapoor, Neha Kakkar too left stunned