जनता दल यूनाईटेड (JDU) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और देश के जाने-माने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने गृह मंत्री और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह के उस बयान पर कटाक्ष किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘बटन (EVM) इतने गुस्से के साथ दबाना कि बटन यहां बाबरपुर में दबे, करंट शाहीन बाग के अंदर लगे।’
दरअसल रविवार को दिल्ली में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा था कि, ‘इस बार वोटिंग मशीन पर कमल के निशान पर बटन दबाओ तो इतने गुस्से के साथ दबाना कि बटन यहां बाबरपुर में दबे और करंट शाहीन बाग में लगे।’ उनके इस बयान के बाद प्रशांत किशोर ने ट्विटर पर अमित शाह का नाम लिए बिना उनपर तंज कसा है।
नरेन्द्र मोदी जी ने पूरा देश बदला है, अब वो दिल्ली बदलना चाहते हैं।
इस बार वोटिंग मशीन पर कमल के निशान पर बटन दबाओ,
तो इतने गुस्से में दबाना कि बटन आपके क्षेत्र में दबे और करंट शाहीन बाग में लगे: श्री @AmitShah pic.twitter.com/bSCwEzVh5j
— BJP (@BJP4India) January 26, 2020
प्रशांत किशोर ने अपने ट्वीट में लिखा, “8 फ़रवरी को दिल्ली में EVM का बटन तो प्यार से ही दबेगा। ज़ोर का झटका धीरे से लगना चाहिए ताकि आपसी भाईचारा और सौहार्द ख़तरे में ना पड़े।”
8 फ़रवरी को दिल्ली में EVM का बटन तो प्यार से ही दबेगा। ज़ोर का झटका धीरे से लगना चाहिए ताकि आपसी भाईचारा और सौहार्द ख़तरे में ना पड़े।
Justice, Liberty, Equality & Fraternity ??
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) January 27, 2020
बता दें कि, दिल्ली में जेडीयू और भाजपा गठबंधन सहयोगी के तौर पर चुनाव लड़ रही है। भाजपा ने जेडीयू को इस चुनाव में दो सीटें दी हैं। दिल्ली के पूर्वांचली आबादी वाले बुराड़ी और संगम विहार विधानसभा सीट गठबंधन सहयोगी के तौर पर नीतीश की पार्टी जेडीयू को मिला है।
बता दें कि, दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर आठ फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को मतगणना होनी है। दिल्ली में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी (आप) और केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच है। हालांकि, कांग्रेस की स्थिति भी पिछले चुनाव के मुकाबले मज़बूत लग रही है।