बिहार: सीएम नीतीश कुमार ने कहा- अमित शाह के कहने पर प्रशांत किशोर को पार्टी में लिया था, JDU के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने किया पलटवार

0

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) को लेकर पार्टी लाइन से अलग हटकर बयान देने वाले बिहार की सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाईटेड (JDU) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और देश के जाने-माने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मंगलवार (28 जनवरी) को अपनी ही पार्टी के अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार निशाना साधा है।

(PTI File Photo)

प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘झूठा’ तक कह डाला। प्रशांत किशोर ने अपने ट्वीटर हैंडल से मंगलवार की देर शाम ट्वीट करते हुए लिखा, “नीतीश कुमार, मुझे जद (यू) में क्यों और कैसे शामिल किया गया, इस पर झूठ बोलना दिखाता है आप गिर गए हैं। मुझे अपने जैसा बनाने की ये आपकी एक नाकाम कोशिश है। अगर आप सच बोल रहे हैं तो कौन यकीन करेगा कि आप में इतनी हिम्मत है कि आप उसकी बात नहीं सुनें जिसे अमित शाह ने आपकी पार्टी में शामिल करवाया।”

गौरतलब है कि, इससे पहले मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर को अमित शाह के कहने पर जद (यू) में शामिल करने की बात कही थी। पटना में पत्रकारों द्वारा प्रशांत किशोर के विषय में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा था, “जिसे जहां जाना है जाए। हमारे यहां ट्वीट के कोई मतलब नहीं हैं। जिसे ट्वीट करना है करे। हमारी पार्टी में बड़े और बुद्धिजीवी लोगों की जगह नहीं है। सब सामान्य और जमीनी लोग हैं।”

नीतीश ने कहा, “किसी को हम थोड़े पार्टी में लाए हैं। अमित शाह ने मुझे कहा प्रशांत किशोर को जद(यू) में शामिल करने के लिए तब मैंने उन्हें शामिल कराया। मुझे पता चला है कि पीके (प्रशांत किशोर) आम आदमी पार्टी के लिए रणनीति बना रहे हैं। ऐसे में अब उन्हीं से पूछना चाहिए कि वे जदयू में रहना चाहते हैं या नहीं।”

बता दें कि, प्रशांत किशोर दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के लिए काम कर रहे हैं। वे नागरिकता संशोधन कानून को जद (यू) के समर्थन दिए जाने से खासे नाराज हैं। सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर प्रशांत लगातार भाजपा और उसके नेताओं पर निशाना साध रहे हैं। बिहार में जद (यू) और भाजपा के गठबंधन की सरकार है। प्रशांत के कई बयानों के बाद नीतीश खुद भी असहज हो जा रहे हैं। (इंपुट: आईएएनएस के साथ)

Previous articleCAA-NRC के खिलाफ शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन को लेकर पश्चिम बंगाल BJP के प्रमुख दिलीप घोष ने दिया विवादित बयान
Next articleVIDEO: BJP विधायक ने किया CAA का विरोध, कहा- धर्म के नाम पर नही होना चाहिए देश का बंटवारा