चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मंगलवार (13 जुलाई) को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। यह मुलाकात दिल्ली में राहुल गांधी के आवास पर हुई। बता दें कि, इससे पहले प्रशांत किशोर एनसीपी चीफ शरद पवार के साथ भी कई बार बातचीत कर चुके हैं। ऐसे में राहुल गांधी से उनकी मुलाकात के बाद सियासी अटकलें तेज हो गई हैं।
पंजाब, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस इकाई में आपसी कलह के बीच प्रशांत किशोर का राहुल गांधी से मिलना अहम माना जा रहा है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, मणिपुर और गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। पंजाब में कांग्रेस की सरकार है। जबकि बाकी जगह पर वह अपनी खोई जमीन पाने की कोशिश करेगी।
प्रशांत किशोर राजनीतिक पार्टियों के लिए चुनावी रणनीति तैयार करते हैं। हाल ही में प्रशांत किशोर ने बंगाल विधानसभा चुनाव में अपने रणनीतिक कौशल का लोहा मनवाया और टीएमसी को जबरदस्त जीत हासिल हुई। बंगाल के अलावा किशोर ने तमिलनाडु के विधानसभा चुनाव में भी रणनीति बनाने का काम किया और वहां भी डीएमके प्रमुख स्टालिन को जीत मिली।