बेटे को दिखाने के लिए प्रकाश राज ने दोबारा की पत्नी पोनी वर्मा से शादी, वायरल हुईं तस्वीरें

0

बॉलीवुड और साउथ की कई फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाले मशहूर अभिनेता प्रकाश राज ने एक बार फिर अपनी पत्नी पोनी वर्मा संग शादी रचाई है। उनकी दोबारा शादी की वजह कोई और नहीं, बल्कि उनका बेटा है। उन्होंने इस बात की जानकारी ट्वीट के जरिए दी है। इसके साथ ही उन्होंने कुछ तस्वीरें भी शेयर की है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

प्रकाश राज

दरअसल, मंगलवार (24 अगस्त) को प्रकाश राज और पोनी वर्मी की शादी को 11 साल पूरे हुए। और इसी खास मौके पर उन्होंने फिर से शादी रचाई है। अभिनेता ने कहा है कि उनका बेटा शादी को देखना चाहता था इसलिए उन्होंने ऐसा किया। प्रकाश राज ने अपनी फैमिली संग कुछ तस्वीरें भी शेयर की है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

प्रकाश राज फोटो शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, ‘हमने आज रात फिर से शादी की है… क्योंकि हमारा बेटा वेदांत हमारी शादी देखना चाहता था। फैमिली मोमेंट।”

अभिनेता द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में वो अपने परिवार संग खुशी के पल बिता रहे हैं। एक तस्वीर में वो अपनी पत्नी को किस कर रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में उनका बेटा भी उनके साथ है।

इससे पहले प्रकाश राज ने अपनी शादी की एक तस्वीर को शेयर कर लिखा था, “ये बहुत सही रहा। धन्यवाद मेरी डार्लिंग पत्नी मेरी इतनी अच्‍छी दोस्‍त बनने के लिए.. एक प्रेम‍िका और एक शानदार सह-यात्री बनने के लिए शुक्रिया।”

अभिनेता प्रकाश राज आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने ना सिर्फ तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है, बल्कि बॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग से अलग छाप छोड़ी है। प्रकाश राज ने बॉलीवुड की अधिकतर फिल्मों में विलेन का रोल निभाया है। उन्हें विलेन के किरदार में काफी पसंद भी किया गया है।

Previous articleAmidst row over Narayan Rane’s arrest, Twitterati share old statement of Uddhav Thackeray threatening to hit Yogi Adityanath with chappal
Next article“Incorrect & without factual basis”: CISF says personnel, who stopped Salman Khan at airport, suitably rewarded