तेलुगु के प्रसिद्ध अभिनेता प्रदीप कुमार ने बुधवार सुबह (3 मई) अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि उनके सुसाइड करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदीप कुमार ने अपने हैदराबाद स्थित घर में सुबह 4 बजे करिब सुसाइड किया। बता दें कि, हाल ही में उन्होंने स्मॉल स्क्रीन अभिनेत्री पवानी रेड्डी से शादी की थी। हालांकि, अभिनेता के इस कदम के उठाने के पीछे क्या कारण रहे हैं, अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
बताया जा रहा है कि, उन्होंने अपने परिवार में चल रही कुछ समस्याएं के चलते आत्महत्या की है। लेकिन, इन तथ्यों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। प्रदीप और उनका परिवार इस घटना से बेहद दुखी है, शुरुआती जांच में सामने आया है कि प्रदीप ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है।