मशहूर टीवी एक्टर प्रदीप कुमार ने अपने घर में फांसी लगाकर की खुदकुशी

0

तेलुगु के प्रसिद्ध अभिनेता प्रदीप कुमार ने बुधवार सुबह (3 मई) अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि उनके सुसाइड करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

FILE PHOTO

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदीप कुमार ने अपने हैदराबाद स्थित घर में सुबह 4 बजे करिब सुसाइड किया। बता दें कि, हाल ही में उन्होंने स्मॉल स्क्रीन अभिनेत्री पवानी रेड्डी से शादी की थी। हालांकि, अभिनेता के इस कदम के उठाने के पीछे क्या कारण रहे हैं, अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है।

बताया जा रहा है कि, उन्होंने अपने परिवार में चल रही कुछ समस्याएं के चलते आत्महत्या की है। लेकिन, इन तथ्यों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। प्रदीप और उनका परिवार इस घटना से बेहद दुखी है, शुरुआती जांच में सामने आया है कि प्रदीप ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है।

Previous articleBJP’s Karnataka MLC posts 50 porn messages on WhatsApp, removed from group
Next articleशिवपाल का अखिलेश पर हमला, कहा- मुलायम को अध्यक्ष पद सौंपें अन्यथा बनाउंगा नया मोर्चा