भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्य उत्तराखंड के हरिद्वार में एक पुलिसकर्मी को कथित शराब माफियाओं ने लात-घूसों से जमकर पीटा। घटना से जुटा एक वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
समाचार एजेंसी ANI द्वारा जारी किए गए वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोगों की भीड़ ने एक पुलिसकर्मी को पीट रहे हैं और गालियां भी दे रहे हैं। एक शख्स इसी बीच पुलिसकर्मी की वर्दी भी फाड़ देता है। वीडियो में कुछ महिलाओं की आवाज भी सुनाई दे रही है, जो पुलिसकर्मी को पीटने की मांग कर रहे है। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और तीन अन्य की तलाश जारी है।
वीडियो में लोंगो का यह भी कहना है कि पुलिसकर्मी ने कथित तौर पर ड्यूटी पर दारू पी रखी है मारो इसे। यह सब वायरल वीडियो में सुना जा सकता है। मामला 25 जून का बताया जा रहा है।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक एसपी सिटी ने बताया कि, हरिद्वार के रानीपुर इलाके में कुछ लोग स्कूटी पर अवैध शराब लादकर ले जा रहे थे। जब पुलिस ने पूछताछ करने के लिए उन्हें रोका, तो आरोपियों ने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया। इस मामले में केस दर्ज कर अब तक 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है 3 अन्य आरोपियों की खोजबीन जारी है।
#WATCH Uttarakhand: Policemen beaten up allegedly by liquor mafia in Haridwar y'day. SP City says,“Illicit liquor was being carried on scooty in Ranipur last night. On being questioned,accused misbehaved with police. Case registered. 5 accused arrested; search for 3 others on.” pic.twitter.com/cm8tsP7WB6
— ANI (@ANI) June 26, 2019