पीएम मोदी के सलाहकार अमरजीत सिन्हा ने दिया इस्तीफा, इस साल PMO छोड़ने वाले दूसरे बड़े अधिकारी

0

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में पदस्थ वरिष्ठ नौकरशाह अमरजीत सिन्हा ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। इस्तीफे के पीछे की वजह अभी साफ नहीं है और ना ही सिन्हा ने इसको लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

अमरजीत सिन्हा
फाइल फोटो: सोशल मीडिया

सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी सिन्हा प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में सलाहकार थे और सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी परियोजनाओं को संभालते थे। बिहार कैडर के 1983 बैच के आईएएस अधिकारी सिन्हा 2019 में ग्रामीण विकास सचिव के तौर पर सेवानिवृत्त हुए थे और उसके बाद उन्हें पीएमओ में नियुक्त किया गया था।

बता दें कि, वह हाल के महीने में पीएमओ से इस्तीफा देने वाले दूसरे वरिष्ठ अधिकारी है। इससे पहले मार्च में प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधान सलाहकार रहे पूर्व कैबिनेट सचिव पी के सिन्हा ने भी इस्तीफा दे दिया था।

तीन दशक के करियर में सिन्हा शिक्षा और पंचायती राज मंत्रालय के अहम पदों पर रहे। वह ग्रामीण विकास के मामलों के एक्सपर्ट हैं। नेशनल रूरल हेल्थ मिशन और सर्व शिक्षा अभियान जैसी योजनाओं में उनकी भूमिका अहम रही। सिन्हा ने लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकैडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन में भी सेवा दे चुके हैं। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleमुंबई एयरपोर्ट पर लगे अडानी के बोर्ड को शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने लाठी-डंडों से तोड़कर हटाया, वीडियो वायरल
Next articleBabul Supriyo says he’s not resigning from parliament