VIDEO: “आपके कर्म आपका इंतजार कर रहे हैं” राहुल गांधी के इस ट्वीट पर पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष को दिया धन्यवाद

0

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ‘भ्रष्टाचारी नंबर वन’ कहने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी को लेकर किए गए ट्वीट की सोशल मीडिया पर सराहना हो रही है। राहुल ने रविवार को ट्वीट किया कि उनके पिता पर हमला करना भी पीएम मोदी को बचा नहीं पाएगा। उन्होंने कहा, “मोदी जी, लड़ाई खत्म हो चुकी है। आपके कर्म आपकी प्रतीक्षा रहे हैं। अपनी आंतरिक सोच को मेरे पिता पर थोपना भी आपको बचा नहीं पाएगा। प्यार और जोरदार झप्पी।”

File Photo: REUTERS

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के इस ट्वीट पर एक चैनल से बातचीत में कांग्रेस अध्यक्ष को धन्यवाद दिया है। बता दें कि पीएम मोदी ने यह बयान शनिवार को कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी के राफेल मुद्दे पर निशाना बनाते हुए कहा था कि, ‘‘आपके (राहुल गांधी) पिता को उनके सहयोगी ‘मिस्टर क्लीन’ कहते थे, लेकिन उनके जीवन का अंत ‘भ्रष्टाचारी नंबर वन’ के रूप में हुआ।’’

राहुल गांधी द्वारा किए गए ट्वीट (आपके कर्म आपका इंतजार कर रहे हैं) पर पीएम मोदी ने टाइम्स नाउ से कहा, “इसके लिए तो मैं उनका धन्यवाद करता हूं…उनका आभार व्यक्त करता हूं…क्योंकि मैं अपने परिवार की बदौलत यहां नहीं हूं..वशंवाद के कारण यहां नहीं हूं…ना मेरे पिता प्रधानमंत्री थे और ना ही मेरे दादा-दादी ही प्रधानमंत्री थे…न कोई राजनीति में थे…मैं कर्म के द्वारा ही यहां पहुंचा हूं…मेरा भी कर्म में ही विश्वास है…आगे भी कर्म के सिद्धांत पर ही मेरा भविष्य तय होने वाला है…इतना ज्ञान जो उनको हुआ इसके लिए आदरपूर्वक उनका आभार व्यक्त करता हूं।”

राहुल-प्रियंका ने ट्वीट कर किया था पटलवार

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भ्रष्ट बताए जाने के एक दिन बाद कांग्रेस अध्यक्ष व बेटे राहुल गांधी ने पीएम मोदी को हल्के अंदाज में आड़े हाथ लिया था। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा था, ‘मोदीजी, लड़ाई खत्म हो चुकी है। आपके कर्म आपका इंतजार कर रहे हैं। खुद के बारे में अपनी आंतरिक सोच को मेरे पिता पर थोपना भी आपको नहीं बचा पाएगा। सप्रेम और झप्पी के साथ- राहुल।’

वहीं, बाद में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी प्रधानमंत्री मोदी पर अपनी बेलगाम सनक में एक नेक इंसान की शहादत का निरादर करने का आरोप लगाया था। प्रियंका ने ट्वीट किया, “शहीदों के नाम पर वोट माँगकर उनकी शहादत को अपमानित करने वाले प्रधानमंत्री ने कल अपनी बेलगाम सनक में एक नेक और पाक इंसान की शहादत का निरादर किया। जवाब अमेठी की जनता देगी जिनके लिए राजीव गांधी ने अपनी जान दी। हाँ मोदीजी ‘यह देश धोकेबाज़ी को कभी माफ नहीं करता’।”

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पीएम मोदी ने शनिवार को एक चुनावी रैली में बोफोर्स घोटाले की तरफ इशारा करते हुए राहुल गांधी के दिवंगत पिता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम लिए बगैर कहा था, ”आपके (राहुल गांधी) पिताजी को आपके राज दरबारियों ने गाजे-बाजे के साथ मिस्टर क्लीन बना दिया था, लेकिन देखते ही देखते भ्रष्टाचारी नम्बर वन के रूप में उनका जीवनकाल समाप्त हो गया। नामदार यह अहंकार आपको खा जाएगा। ये देश गलतियां माफ करता है, मगर धोखेबाजी को कभी माफ नहीं करता।”

 

Previous articleवाराणसी से नामांकन रद्द होने के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- ‘चुनाव आयोग बर्खास्त जवान तेज बहादुर की शिकायत पर गौर करे’
Next articleपत्नी के लिए वोट मांगने पहुंचे अनुपम खेर से जब दुकानदार ने मांगा BJP सरकार के कामकाज का हिसाब, तो हाथ जोड़े निकल गए