अभिनेता इरफान खान के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक, बोले- सिनेमा और रंगमंच की दुनिया के लिए बड़ी क्षति

0

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान का बुधवार (29 अप्रैल) को निधन हो गया, वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। उन्होंने मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में आखिरी सांस ली, वह आईसीयू में थे। इरफान खान के निधन से पूरा बॉलीवुड शॉक्ड हो गया है। अभिनेता इरफान खान के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने भी शोक जताया है। पीएम मोदी ने कहा कि इरफान के निधन से सिनेमा और थियेटर को बड़ा नुकसान हुआ है।

(PTI File Photo)

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘इरफान खान के निधन से सिनेमा और थियेटर को बड़ा नुकसान हुआ है। विभिन्न माध्यमों में उन्हें उनके बेहतरीन भूमिकाओं के लिए याद किया जाएगा। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्त और प्रशंसकों के लिए है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।’

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान के निधन पर बुधवार को शोक जताते हुए उन्हें असाधारण प्रतिभा के धनी अभिनेताओं में से एक बताया। केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, ‘‘हमारे दौर के सबसे असाधारण प्रतिभा के धनी अभिनेताओं में से एक इरफान खान के निधन के बारे में जानकर स्तब्ध हूं।’’उन्होंने कहा, ‘‘उनका काम हमेशा याद रखा जाएगा । ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।’’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इरफान खान के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि वह वैश्विक सिनेमा और टेलीविजन के स्तर पर एक लोकप्रिय भारतीय ब्राड अंबेसडर थे। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘इरफान खान के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। वह एक बहुमुखी प्रतिभा वाले अभिनेता थे। वह वैश्विक सिनेमा एवं टीवी के स्तर पर एक लोकप्रिय भारतीय अंबेसडर थे।’’ गांधी ने कहा, ‘‘इरफान की कमी बहुत महसूस की जाएगी। दुख की इस घड़ी में उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना है।’’

बॉलिवुड के इस दिग्गज अभिनेता का कैंसर से लंबे संघर्ष के बाद आज मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया। 54 वर्षीय इरफान ने को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए याद किया जाएगा। इरफान खान का जन्म 7 जनवरी 1967 में जयपुर के एक मुस्लिम पठान परिवार में हुआ था।

इरफान खान को फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया और साथ ही उन्हें भारत सरकार की तरफ से पद्मश्री अवॉर्ड भी मिल चुका। इरफान ने साल 1995 को सुतपा सिकंदर से शादी की, इरफान और सुतपा के 2 बेटे बाबिल और अयान हैं।

Previous articleमध्य प्रदेश: पन्ना के क्वारंटाइन सेंटर में युवक ने की खुदकुशी
Next articleइरफान खान के निधन पर शाहरुख खान का भावुक ट्वीट सोशल मीडिया पर हुआ वायरल