मध्य प्रदेश: पन्ना के क्वारंटाइन सेंटर में युवक ने की खुदकुशी

0

देश में तेजी से फैल रहे घातक कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए राज्य के लगभग हर जिले में क्वारंटीन सेंटर और आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। वहीं, मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के एक क्वारंटीन सेंटर में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

नौकरी
representational image

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, “अमानगंज थाना क्षेत्र के शासकीय महाविद्यालय में क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है। यहां बाहर से आ रहे लोगों को रोका गया है। यहां सागर जिले के गढ़ाकोटा से लगभग 100 किलोमीटर पैदल चलकर लौटे छह लोगों में रामलखन कुशवाहा (19) भी शामिल था। उसे भी क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था। वह मंगलवार की दोपहर को क्वारंटीन सेंटर के एक कमरे की खिड़की से फांसी का फंदा बनाकर लटक गया और उसकी मौत हो गई।”

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, अमानगंज के थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया है कि रामलखन को क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था। उससे सोमवार और मंगलवार को उसके पिता भी मिलने आए थे और भोजन भी कराया था। उन्होंने कहा कि फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। उसने आत्महत्या क्यों की, इसकी जांच कराई जा रही है।

Previous articleUP Board 10th and 12th Results 2020: UPMSP Class 10 and 12 results may be out in June as evaluation to start after lockdown @ upmsp.edu.in
Next articleअभिनेता इरफान खान के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक, बोले- सिनेमा और रंगमंच की दुनिया के लिए बड़ी क्षति