देश में तेजी से फैल रहे घातक कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए राज्य के लगभग हर जिले में क्वारंटीन सेंटर और आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। वहीं, मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के एक क्वारंटीन सेंटर में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, “अमानगंज थाना क्षेत्र के शासकीय महाविद्यालय में क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है। यहां बाहर से आ रहे लोगों को रोका गया है। यहां सागर जिले के गढ़ाकोटा से लगभग 100 किलोमीटर पैदल चलकर लौटे छह लोगों में रामलखन कुशवाहा (19) भी शामिल था। उसे भी क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था। वह मंगलवार की दोपहर को क्वारंटीन सेंटर के एक कमरे की खिड़की से फांसी का फंदा बनाकर लटक गया और उसकी मौत हो गई।”
समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, अमानगंज के थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया है कि रामलखन को क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था। उससे सोमवार और मंगलवार को उसके पिता भी मिलने आए थे और भोजन भी कराया था। उन्होंने कहा कि फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। उसने आत्महत्या क्यों की, इसकी जांच कराई जा रही है।