अमेरिका की मेजबानी वाले लोकतंत्र के शिखर सम्मेलन में बोले पीएम मोदी- ‘स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के अपने अनुभव साझा करने में भारत को खुशी होगी’; लोगों ने बताया सबसे बड़ा जोक

0

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की मेजबानी वाले लोकतंत्र के शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि मुझे लोकतंत्र के शिखर सम्मेलन में दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के अपने अनुभव साझा करने में भारत को खुशी होगी। पीएम मोदी के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से ‘समिट फॉर डेमोक्रेसी’ को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की कहानी दुनिया के लिए एक स्पष्ट संदेश है कि लोकतंत्र लागू किया जा सकता है, लोकतंत्र लागू किया गया है और लोकतंत्र आगे भी जारी रहेगा। लोकतंत्र सिर्फ जनता का, जनता के द्वारा, जनता के लिए नहीं है बल्कि यह जनता के साथ, जनता में समाहित है। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के अपने अनुभव साझा करने में भारत को खुशी होगी।

उन्होंने यह भी कहा कि ‘‘लोकतंत्र सिर्फ जनता का, जनता के द्वारा, जनता के लिए ही नहीं है, बल्कि जनता के साथ , जनता में समाहित भी है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि बहु-दलीय चुनाव, स्वतंत्र न्यायपालिका और स्वतंत्र मीडिया जैसी संरचनात्मक विशेषताएं लोकतंत्र के महत्वपूर्ण तत्व हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, लोकतंत्र की बुनियादी मजबूती हमारे नागरिकों और समाज में निहित भावना और लोकाचार है।’’

पीएम मोदी के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है, लोग पीएम के इस बयान को जोक्स बता जमकर मजे ले रहे हैं।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:

Previous articleAnushka Sharma reveals newlywed Katrina Kaif, Vicky Kaushal to move into her building
Next articleTV anchor Deepak Chaurasia faces brutal trolling, accused of going LIVE in ‘drunken’ state; addresses General Bipin Rawat as journalist in slurred speech