PM मोदी ने नवाज शरीफ से पूछा उनकी मां का हालचाल तो सोशल मीडिया यूजर्स ने दिया जवाब

0

भारत-पाकिस्तान में रिश्तों की कड़वाहट के बीच गुरुवार(8 जून) को कजाकिस्तान में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मेलन के स्वागत समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का आमना-सामना हुआ। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे का अभिवादन किया, इस दौरान पीएम मोदी ने शरीफ और उनकी मां की सेहत का हालचाल भी पूछा।

बता दे कि इससे पहले दोनों नेताओं के बीच 25 दिसंबर 2015 को लाहौर में मुलाकात हुई थी। उस वक्त प्रधानमंत्री मोदी आश्चर्यजनक तरीके से लाहौर पहुंच गये थे। भारत-पाकिस्तान में रिश्तों की कड़वाहट के बीच गोलीबारी और आतंकी हरकतों के बीच पीएम मोदी और शरीफ की मुलाकात पर कई लोगों ने सवाल खड़े किए। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और अपने अंदाज में तंज कसा भी किया।

गौरतलब है कि, इन दिनों नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिकों के शव को क्षत़़विक्षत करना, आतंकियों की घुसपैठ, कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा जैसे मुद्दों को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव है।

गौरतलब है कि इन दिनों नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिकों के शव को क्षत़़विक्षत करना, आतंकियों की घुसपैठ, कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा जैसे मुद्दों को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव है। इससे पहले स्वागत समारोह के लिए रवाना होने से पहले नवाज शरीफ से जब सवाल किया गया था कि क्या उनकी पीएम मोदी से मुलाकात होगी। इस पर वह सिर्फ मुस्कुराए और मीडियाकर्मियों की ओर हाथ हिलाया।

Previous articleModi government has no right to decide what people should eat: Congress
Next articleमध्य प्रदेश में फिर भड़की हिंसा, एक और किसान की मौत, पुलिस ने की हवाई फायरिंग