भारत-पाकिस्तान में रिश्तों की कड़वाहट के बीच गुरुवार(8 जून) को कजाकिस्तान में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मेलन के स्वागत समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का आमना-सामना हुआ। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे का अभिवादन किया, इस दौरान पीएम मोदी ने शरीफ और उनकी मां की सेहत का हालचाल भी पूछा।
बता दे कि इससे पहले दोनों नेताओं के बीच 25 दिसंबर 2015 को लाहौर में मुलाकात हुई थी। उस वक्त प्रधानमंत्री मोदी आश्चर्यजनक तरीके से लाहौर पहुंच गये थे। भारत-पाकिस्तान में रिश्तों की कड़वाहट के बीच गोलीबारी और आतंकी हरकतों के बीच पीएम मोदी और शरीफ की मुलाकात पर कई लोगों ने सवाल खड़े किए। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और अपने अंदाज में तंज कसा भी किया।
गौरतलब है कि, इन दिनों नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिकों के शव को क्षत़़विक्षत करना, आतंकियों की घुसपैठ, कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा जैसे मुद्दों को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव है।
#कजाकिस्तान में #मोदी को नवाज मियां व उनकी माता के स्वाथ्यय की चिंता है,सर हमारे भारतीय भाई कुलभूषण जाधव का हाल-हल दोनों पूंछ लेते @INCMP pic.twitter.com/jKU0qSkMF3
— Pankaj Chaturvedi (@PankajC_INC) June 9, 2017
मोदी जी के नवाज़ से मिलने में कोई बुराई नहीं ये सब कूटनीतिक विषय हैं ! पर ध्यान रहे जिससे आप हाथ मिला रहे हैं उसके दूसरे हाथ में खंजर है !
— अभिषेक चौहान-बीजेपी (@imabhishek268) June 9, 2017
मोदी से देश नहीं संभल रहा है तो नवाज़ से मिलने गए हैं। पठानकोट जैसे हमले करवाकर मूर्ख भक्तों में देश भक्ति जगाना है।
— आज़ाद भारत (@AazaadBhaarat) June 9, 2017
Look at the warmth in Modi' s eyes while he greets Nawaz. Nationalist channels r quiet now.He didn't hv time 4 poor farmers. #Astana pic.twitter.com/qQKCayufpd
— Mehek (@MehekF) June 9, 2017
नवाज शरीफ से मिलेंगे मोदी..भारत पाक क्रिकेट मैच का विरोध करनें वालें पालतूओं का खून सुख गया क्या.!!@sudhirchaudhary @sardanarohit
— अमित विश्वकर्मा (@AmitVis38110983) June 8, 2017
पाकिस्तानी आतंकवादी रोज भारतीय सैनिकों को मार रहे हैं और मोदी जी नवाज शरीफ के हाल पूछ रहे हैं. यही विदेश नीति है क्या भारत की।
— narendra phulwari (@narendraphulwar) June 9, 2017
राहुल गांधी मृत किसान परिवार से मुलाकात कर रहें है,मोदी नवाज शरीफ से मुलाकात कर रहें है.!!
देश के प्रति चिंतित कौन.??#Mandsaur @OfficeOfRG pic.twitter.com/vIvDuc0UQT— अमित विश्वकर्मा (@AmitVis38110983) June 9, 2017
नवाज़ शरीफ को गले लगाते हो, और लाचार गरीब किसानों को गोली ? देश के साथ गद्दारी मत कीजिये मोदी जी ! #किसानों_से_गन_की_बात
— ₹मता जोπ?™ (@unlock_tn18) June 9, 2017
@narendramodi सर #Mandsaur #FarmersMassacre पर भी कुछ बोल दीजिये ,यहां आप चुप क्यों @INCMP @INCIndia @WithCongress @OfficeOfRG pic.twitter.com/WihsiGuuFu
— Pankaj Chaturvedi (@PankajC_INC) June 9, 2017
गौरतलब है कि इन दिनों नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिकों के शव को क्षत़़विक्षत करना, आतंकियों की घुसपैठ, कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा जैसे मुद्दों को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव है। इससे पहले स्वागत समारोह के लिए रवाना होने से पहले नवाज शरीफ से जब सवाल किया गया था कि क्या उनकी पीएम मोदी से मुलाकात होगी। इस पर वह सिर्फ मुस्कुराए और मीडियाकर्मियों की ओर हाथ हिलाया।