PM मोदी को ‘सम्मान’ ना देने वाले BSF जवान की अब नहीं कटेगी सैलरी

0

सुबह ख़बर आई थी कि, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए सम्मान सूचक शब्दों का इस्तेमाल नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में जवान की सात दिन की सैलरी काट ली गई है। वहीं, इस मामले में अब पीएम मोदी ने संज्ञान लिया है। पीएम ने जवान की सैलरी नहीं काटने का आदेश दिया है, इसकी जानकारी खुद बीएसएफ ने दी है।

बुधवार(7 मार्च) को बीएसएफ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा गया कि, ‘पीएम ने इस मामले पर नाखुशी जाहिर की और जवान को सजा के तौर पर सैलरी काटने के फैसले को वापस लेने का आदेश दिया है। इस मामले में सजा देने वाले कमांडेंट को भी मामले पर न्यायपूर्ण रुख नहीं अपनाने के लिए चेतावनी दी गई है।’

बता दें कि, इससे पहले ख़बर आई थी कि, बीएसएफ जवान ने गलती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम के आगे ‘माननीय’ या ‘श्री’ नहीं बोला था जिसकी वज़ह से उन पर यह कार्रवाई की गई।

टाइम्स ऑफ इंडिया की ख़बर के मुताबिक, यह घटना पश्च‍िम बंगाल के नदिया जिले के महतपुर स्थित बीएसएफ के 15वें बटालियन के मुख्यालय में 21 फरवरी को हुई। यहां जवान ने अपने डेली रूटीन एक्सरसाइज के अनुसार जीरो परेड कर रहे थे, इसी दौरान कांस्टेबल संजीव कुमार नाम के एक जवान ने रिपोर्ट देते हुए ‘मोदी कार्यक्रम’ शब्द का इस्तेमाल किया।

रिपोर्ट के मुताबिक, संजीव कुमार की इस हरकत से बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कमांडेंट अनूप लाल भगत काफी नाराज हुए और उन्होंने संजीव कुमार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का फैसला किया। इस संबंध में संजीव के खिलाफ सुनवाई हुई और उन्हें बीएसएफ एक्ट की धारा 40 (व्यवस्था के प्रति पक्षपात और बल का अनुशासन) के तहत ‘दोषी’ पाया गया।

 

Previous articleलेनिन, पेरियार, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बाद अब मेरठ में तोड़ी गई भीमराव अंबेडकर की मूर्ति
Next articleAfter Lenin and Periyar, now Ambedkar’s statue demolished in Uttar Pradesh