देश की राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर मुस्लिमों के खिलाफ लगाए गए भड़काऊ नारेबाजी मामले में आरोपी हिंदू रक्षा दल के प्रमुख भूपेंद्र सिंह तोमर उर्फ पिंकी चौधरी ने मंगलवार को दिल्ली के मंदिर मार्ग थाने में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। उसने सैकड़ों समर्थकों के साथ थाने पहुंचकर सरेंडर किया है। समर्थकों ने उसे गिरफ्तार से पहले फूल माला और कंधे पर बैठाकर घुमाया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जंतर-मंतर पर भड़काऊ नारेबाजी के मामले में वह पिछले कई दिनों से फरार चल रहा था।
पिंकी चौधरी पर जंतर-मंतर पर एक रैली के दौरान सांप्रदायिक नारेबाजी करने का आरोप है। हालांकि ऑनलाइन सामने आए वीडियो में वह अपने खिलाफ सभी आरोपों से कथित तौर पर इंकार करता दिख रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी वीडियो में उसने दावा किया था कि उस पर लगे सभी आरोप झूठे और निराधार हैं।
गाजियाबाद के रहने वाले पिंकी चौधरी ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि वह दिल्ली पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर देगा। वहीं, दिल्ली पुलिस भी उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही थी।
दरअसल, 8 अगस्त को ये सभी लोग ‘भारत जोड़ो आंदोलन’ के नाम पर जमा हुए थे और बिना पुलिस की इजाजत के यह कार्यक्रम आयोजित किया था। इस दौरान नारेबाजी जमकर हुई। कुछ संगठनों ने कुछ कानूनों का विरोध किया जिनमें कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा कथित तौर पर सांप्रदायिक नारे लगाए और असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया गया। दिल्ली पुलिस इस मामले में पहले ही 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।