बीजेपी के लिए चुनावी नतीजे जहां एक और नये परिणाम लेकर सामने आए है वहीं राजनीतिक उठा-पटक की नई पारियां भी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में गोवा के नये मुख्यमंत्री बनने के लिए मनोहर पर्रिकर का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। वहीं दूसरी और रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार अब अरुण जेटली को सम्भालेगें।
पर्रिकर ने कहा था, ‘मैंने रक्षा मंत्री के तौर पर इस्तीफा दे दिया। त्याग पत्र सोमवार सुबह प्रधानमंत्री कार्यालय भेज दिया है।’ जबकि पर्रिकर मंगलवार शाम को गोवा के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे।
पर्रिकर ने रविवार को ही राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया था। राज्यपाल ने शपथग्रहण के बाद 15 दिनों के भीतर पर्रिकर को बहुमत साबित करने को कहा है।
गोवा का मुख्यमंत्री बनने के लिए पर्रिकर के इस्तीफा देने के कारण अब रक्षा मंत्री के पद से उन्हें हटना पड़ रहा है। इस कारण से अब रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभाव अरुण जेटली का दिया जा रहा है। अरुण जेटली वर्तमान में वित्त मंत्रालय संभाल रहे हैं।