PM मोदी की तारीफ करने पर परेश रावल से यूजर्स बोले- भाई आप भारत रत्न लेकर ही मानोगे

0

बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर और बीजेपी सांसद परेश रावल अपने एक ट्वीट को लेकर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, परेश रावल ने अपने ट्विटर पर पीएम मोदी की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- (Simply proud !) और साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के तीन दिवसीय यात्रा पर गए कार्यक्रम की तारीफ भी किया है।

फाइल फोटो- India Trending Now

लेकिन कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को उनका यह ट्वीट पसंद आया तो कुछ यूजर्स उनकी काफी खिंचाई कर रहे हैं और उनसे इस यात्रा का नतीजे भी पूछ रहे हैं। गौरतलब है कि, बुधवार (28 जून) को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की विदेश यात्रा से वापस वतन लौटे है। पीएम तीन दिन में पुर्तगाल, अमेरिका और नीदरलैंड का दौरा करके लौट आए।

बता दें कि, हाल ही में परेश रावल ने प्रसिद्ध लेखिका अरुंधति राय पर निशाना साधा था, जिसके बाद वो चर्चा में आए थे। परेश रावल ने रविवार (21 मई) को ट्वीट करते हुए लिखा था कि, सेना की जीप से पत्थरबाज को बांधने की जगह पर अरुंधति राय को बांध दिया जाए। बता दें कि, अरुंधति राय कश्मीर पर अपनी अलग राय रखने के लिए जानी जाती हैं और वह एक प्रसिद्ध लेखिका भी हैं।

देखिए कुए ऐसे ही ट्वीट्स:

 

Previous articleशिवराज सरकार ने 15 मुस्लिमों पर झूठे लगाए थे राजद्रोह का केस, पीड़ित बोले- जेल में ‘गद्दार’ कहकर मारा गया थप्पड़
Next articleMirwaiz Umar Farooq placed under house arrest