बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर और बीजेपी सांसद परेश रावल अपने एक ट्वीट को लेकर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, परेश रावल ने अपने ट्विटर पर पीएम मोदी की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- (Simply proud !) और साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के तीन दिवसीय यात्रा पर गए कार्यक्रम की तारीफ भी किया है।
लेकिन कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को उनका यह ट्वीट पसंद आया तो कुछ यूजर्स उनकी काफी खिंचाई कर रहे हैं और उनसे इस यात्रा का नतीजे भी पूछ रहे हैं। गौरतलब है कि, बुधवार (28 जून) को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की विदेश यात्रा से वापस वतन लौटे है। पीएम तीन दिन में पुर्तगाल, अमेरिका और नीदरलैंड का दौरा करके लौट आए।
Simply proud ! pic.twitter.com/e3oeLIIc2w
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) June 28, 2017
बता दें कि, हाल ही में परेश रावल ने प्रसिद्ध लेखिका अरुंधति राय पर निशाना साधा था, जिसके बाद वो चर्चा में आए थे। परेश रावल ने रविवार (21 मई) को ट्वीट करते हुए लिखा था कि, सेना की जीप से पत्थरबाज को बांधने की जगह पर अरुंधति राय को बांध दिया जाए। बता दें कि, अरुंधति राय कश्मीर पर अपनी अलग राय रखने के लिए जानी जाती हैं और वह एक प्रसिद्ध लेखिका भी हैं।
देखिए कुए ऐसे ही ट्वीट्स:
Bhaiyaa Aap Bharat Ratna Lekar hi Manoge..
AnuPM aur Bhakt Akshay ko Peechhe Chhodh kar hi dum lena..#Chatukarita@best
— Gulrez Khan (@Gulskhan) June 29, 2017
3 साल में मोदी जी ने
बाबा रामदेव को व्यापारी बना दिया,,,अब अगले 2 साल में व्यापारियों को बाबा बनाने की योजना है ?
— Priyanka Choubey जबलपुरिया (@ChoubeyPriyanka) June 28, 2017
outcome tum pakistani media se pucho…..???
— Modified India (@Indianbhakt11) June 28, 2017
Bhai baqi k 30 hours kha gay us ka b bta do
— Umar zulfi (@UmarMal03931082) June 29, 2017
भाई इतनी अंग्रेजी तो ट्रम्प को भी नहीं आती???
— अभिजीत डोंगरे ?? (@Abhijitdongre99) June 29, 2017
Good choice.. Select anyone who wants country development.. #Modi tried but he failed.. He doesn't possess the quality like #JustinTrudeau
— Anzal Khan ? IFB ? (@BeingAnzalKhan) June 29, 2017