पाकिस्तानी फैन ने सैफ अली खान के साथ की बदसलूकी, देखें वीडियो

0

मैनचेस्टर में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले को देखने के लिए बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान भी पहुंचे थे। मैच के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में एक पाकिस्तानी फैन अभिनेता के साथ दुर्व्यवहार करते हुए नजर आ रहें है। उन्होंने पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला के साथ मैच का लुफ्त उठाया।

सैफ अली खान

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि, सैफ अली खान स्टेडियम से बाहर निकल रहे थे तभी एक पाकिस्तानी फैन आया और सैफ अली खान को टीम इंडिया का वॉटर बॉय बताया। यही नहीं पाक फैन ने कहा, ‘इन्होंने फिल्मों में हमारे कई बंदे मारे हैं…’ वीडियो में पाकिस्तानी फैन द्वारा सैफ और उनकी बेटी के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करते हुए सुना जा सकता है।

वीडियो में दिख रहा है कि सैफ अली खान शख्स को पूरी तरह से नजरअंदाज कर रहें है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। भारतीय फैन्स इस हरकत के लिए पाकिस्तानी फैन्स की खूब आलोचना कर रहे हैं। बता दें, सैफ अली खान ने एजेंट विनोद और फैंटम जैसी फिल्में की हैं। जिसमें वो पाकिस्तान जाकर दुश्मनों को मारते हैं।

बता दें कि इस वक्त सैफ अली खान अपनी आने वाली फिल्म ‘जवानी जानेमन’ के सिलसिले में लंदन पहुंचे हुए हैं। इस फिल्म में सैफ के साथ पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला नजर आएंगी।

बता दें कि, विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से हरा कर वर्ल्ड कप में विजयी रथ को आगे बढ़ाया है। रोहित शर्मा (140) के जबरदस्त शतक और कप्तान विराट कोहली (77) तथा ओपनर लोकेश राहुल (57) के शानदार अर्धशतकों और गेंदबाजों के सधे प्रदर्शन से भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को आईसीसी विश्वकप के मुकाबले में रविवार (16 जून) को 89 रनों से रौंद दिया। मैच का फैसला डकवर्थ-लेविस नियम के आधार पर हुआ। टॉस हारने के बाद भारत ने रोहित शर्मा की शानदार शतकीय पारी की मदद से पांच विकेट पर 336 रन बनाए। जबाव में पाकिस्तानी टीम बारिश की बाधा के बीच 40 ओवरों में 6 विकेट पर 212 रन ही बना सकी।

Previous article‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ का ज्यादातर पार्टियों ने किया समर्थन, पीएम मोदी बनाएंगे समिति: राजनाथ सिंह
Next articleशर्मनाक: 9 महीने की मासूम बच्ची से रेप की कोशिश, नाकाम होने पर आरोपी ने गला घोंटकर कर दी हत्या