पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद अहमद ने कहा कि भारत द्वारा राफेल विमानों की खरीद के जवाब में पाकिस्तान ने चीन से 25 बहुउद्देश्यीय जे-10सी लड़ाकू विमानों की एक पूरी स्क्वाड्रन खरीदी है।
अपने गृह नगर रावलपिंडी में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान राशिद ने बुधवार को कहा कि सभी मौसम में परिचालन योग्य जे-10सी के 25 विमानों का एक पूरा स्क्वाड्रन अगले साल 23 मार्च को पाकिस्तान दिवस समारोह में हिस्सा लेगा। जे-10सी को चीन के सर्वश्रेष्ठ लड़ाकू विमानों में से एक माना जाता है।
जाहिर है कि, चीन अपने सबसे विश्वस्त फाइटर जेट्स में से एक J-10C लड़ाकू विमान को मुहैया करा कर अपने सबसे करीबी सहयोगी पाकिस्तान के बचाव में आया है।
पाकिस्तान के गृह मंत्री ने कहा, “पाकिस्तान में पहली बार (23 मार्च के समारोह में शामिल होने के लिए) वीआईपी मेहमान आ रहे हैं, जेएस-10 (असल में जे-10सी) का फ्लाई-पास्ट समारोह आयोजित किया जा रहा है। पाकिस्तानी वायुसेना राफेल के जवाब में चीन के जेएस-10 (जे-10सी) का फ्लाई-पास्ट करने जा रही है।”
पिछले साल जे-10सी विमान पाकिस्तान-चीन संयुक्त सैन्य अभ्यास का हिस्सा था, जहां पाकिस्तान के विशेषज्ञों को युद्धक विमान को करीब से देखने का अवसर मिला। हालांकि, पाकिस्तान के पास अमेरिका में बने एफ-16 श्रेणी के लड़ाकू विमानों का एक बेड़ा मौजूद है, जिसे राफेल के मुकाबले का माना जाता है। (इंपुट: भाषा के साथ)
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]