VIDEO: देखिए क्या हुआ जब शेर को गाड़ी में बैठाकर सड़क पर घुमाने के लिए निकला उसका मालिक

0

आपने किसी को अपनी गाड़ी में अब तक कुत्ता, बिल्ली और किसी साधारण और छोटे से जानवर कोे ले जाते हुए तो बहुत देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी किसी को अपनी गाड़ी पर शेर को घूमाते हुए देखा है नही न। लेकिन पाकिस्तान के कराची से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें देख सकते है कि एक शख्स अपनी गाड़ी में लेकर सड़क पर शेर को घूमा रहा था। पाकिस्तान के एक शख्स का शेर को ले जाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

विडियो वायरल होने के बाद इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही शेर को भी हिरासत में ले लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जांच में पता चला है कि शेर के मालिक का नाम सकलैन है। सकलैन ने पुलिस को बताया कि उसका शेर बीमार था वह उसका इलाज कराकर डॉक्टर के पास से घर वापस जा रहा था। पुलिस के मुताबिक सकलैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है, वहीं लाइसेंस समेत शेर को रखने के लिए अन्य जरूरी कागजातों की संबंधित विभाग द्वारा जांच की जा रही है।

वहीं सकलैन ने दावा किया कि उसके पास शेर को रखने के लिए जरूरी कागजात मौजूद हैं। ख़बरों के अनुसार, पुलिस का कहना है कि सकलैन के पास शेर को रखने का जो लाइसेंस है उसकी मियाद 2016 में ही खत्म हो चुकी है। इस विडियो को कराची के करीमाबाद इलाके में रिकॉर्ड किया गया था जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

देखिए शेर का वीडियो

 

 

Previous articleकर्नाटक के युवक को अमेरिका ने घोषित किया अंतरराष्ट्रीय आतंकी
Next articleकेजरीवाल के निर्देश के बाद भी जनता से नहीं मिल रहे अधिकारी, नाराज CM ने दिया कार्रवाई का निर्देश