CBSE Board Exam Results 2020: ओपी जिन्दल स्कूल रायगढ़ के 103 बच्चों के CBSE 12वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक; रिजल्ट्स यहाँ चेक करें @ cbseresults.nic.in

0

CBSE Board Exam Results 2020: छात्रों एवं शिक्षकों की अथक मेहनत और स्कूल प्रबंधन के कुशल मार्गदर्शन में एक बार फिर रायगढ़ शहर के अग्रणी ओपी जिन्दल स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई द्वारा घोषित परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले को गौरवान्वित किया है। कक्षा बारहवीं में स्कूल के 358 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिनमें से 103 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत एवं उससे अधिक और 206 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। CBSE ने इस साल 12वीं क्लास के रिजल्ट्स 13 जुलाई को अपनी अधिकृत वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी किया था। कोविद-19 महामारी की वजह से इस साल के रिजल्ट्स सही समय पर जारी नहीं हो सके थे।

जाह्नवी पांडे 97.6, पलक केजरीवाल 97.4, वैभव अग्रवाल 97.4, आस्था अग्रवाल 97, संकल्प अग्रवाल 97, अभिषेक अग्रवाल 96.6, अंशिका सिंह 96.2, दीप्ति गुप्ता 96.2, अक्षत पांडे 96, आरुषी शर्मा 96, पलक गुप्ता 96, उत्कर्ष पांडे 96, ईशा अग्रवाल 95.8, दुर्गेश चौधरी 95.8, शुभाशीष बिस्वास 95.8, विश्रुति श्रीवास्तव 95.8, गौरव गुप्ता 95.4, कशिश अग्रवाल 95.4, जयश्री चौधरी 95.4, परिधि अग्रवाल 95.2, प्रिंसी वर्मा 95.2, उदिशा सिंह 95.2, अंजल हुसैन 95 और पुष्कर गोविंद पटेल ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल को गौरवान्वित किया। ऋषभ जैन ने 95 एवं श्वेता अग्रवाल ने भी 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।

जान्हवी पांडे ने रसायन में एवं वैभव अग्रवाल, आस्था अग्रवाल एवं शुभाशीष बिस्वास ने शारीरिक शिक्षा विषय में 100 में से 100 अंक अर्जित किए हैं।

जेएसपीएल के चेयरमैन श्री नवीन जिन्दल एवं जेएसपीएल फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती शालू जिन्दल ने छात्रों की इस शानदार सफलता पर उन्हें बधाई दी है और उनके उदीयमान भविष्य की कामना की है।

ओपी जिन्दल स्कूल के प्राचार्य आर.के. त्रिवेदी ने हर्ष जाहिर करते हुए कहा कि इस वर्ष का परीक्षा परिणाम अभूतपूर्व रहा जो कि विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और सकारात्मकता का परिचायक है।

स्कूल की इस उपलब्धि पर जिन्दल स्टील एवं पावर लिमिटेड के सीओओ डी.के. सरावगी और प्रेसिडेंट प्रदीप टंडन ने छात्रों, अभिभावकों, विद्यालय प्रबंधन समिति एवं प्राचार्य एवं शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Previous article“Real Ayodhya lies in Nepal”: PM KP Sharma Oli’s stunning claim triggers new debate on birthplace of Hindu God
Next articleHumiliated by Salman Khan, Himanshi Khurana aka Punjab’s Aishwarya Rai faces trouble in relationship with Asim Riaz? ‘Formal’ birthday greetings trigger speculations