योगी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने विधायकों को लेकर दिया विवादित बयान

0

उत्तर प्रदेश सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री और अपनी ही सरकार के खिलाफ विवादित बयान देकर अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले सहयोगी पार्टी भारतीय समाज पार्टी(सुहेलदेव) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बुधवार(23 मई) को बीजेपी विधायकों को लेकर विवादित बयान दिया है।

File Photo: The Week/Pawan Kumar

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विधायकों की चिट्ठी के सवाल पर कहा कि कुछ ऐसे जीव होते हैं जिन्हें बस किसी न किसी हालत में तमाशा करना होता है। इन विधायकों को ठेका और कमीशन नहीं मिल रहा होगा इसलिए चिट्ठी लिख डाली।

उल्लेखनीय है कि, बदायूं के चार विधायकों ने क्षेत्र के सांसद धर्मेंद्र यादव द्वारा सपा शासन के दौरान कराए गए तमाम विकास कार्यों का हवाला देते हुए और उनकी तारीफ करते हुए अप्रैल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर जनपद के लिए विकास की कुछ बड़ी परियोजनाओं की मांग की थी।

राज्य के कुछ विधायकों को धमकी मिलने और रंगदारी मांगे जाने के सवाल पर राजभर ने कहा कि विदेश में बैठे कुछ खुराफाती लोग ऐसा कर रहे हैं।

बता दें कि, इससे पहले भी ओम प्रकाश राजभर अपने विवादित बयान की वजह से सुर्खियों रह चुके हैं। राजभर ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला था, उन्होंने कहा था कि सरकार में भ्रष्टाचार कम नहीं हुआ है बल्कि बढ़ रहा है। राजभर लंबे समय से योगी आदित्यनाथ और उनके नेतृत्व वाली सरकार से नाराज हैं। राजभर ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए पार्टी में जातिवाद और परिवारवाद हावी होने का आरोप लगाया था।

Previous articleFarhan Akhtar criticises Modi govt on fuel price hike, gets supports from Raveena Tandon after being trolled
Next articleपेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार 11 वें दिन बढ़ोतरी का सिलसिला जारी, दिल्ली में पेट्रोल रिकॉर्ड 77.47 रुपये प्रति लीटर, जबकि मुंबई में 85 के पार पहुंचा