कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच ओडिशा सरकार ने राज्य में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। लॉकडाउन बढ़ाने वाला ओडिशा पहला राज्य बन गया है। सीएम नवीन पटनायक ने केंद्र से ट्रेन और विमान सेवा 30 अप्रैल तक नहीं चलाने की अपील की है। राज्य के सभी शिक्षण संस्थान 17 जून तक बंद रहेंगे।
ओडिशा में मंगलवार से कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण की निगरानी के लिए बुधवार को और क्षेत्रों को प्रसार नियंत्रण क्षेत्र घोषित किया। राज्य में कोरोना वायरस के अब तक 42 मामले सामने आये है।
बता दें कि, कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए देश भर में लागू 21 दिवसीय लॉकडाउन 2 मार्च से शुरु हुआ है और 14 अप्रैल को खत्म होगा। ऐसे में दश भर में लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर चर्चा हो रही है।
गौरतलब है कि, देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अभी तक कोराना के 5734 केस सामने आए हैं, इसमें से 473 ठीक हो चुके हैं जबकि 166 लोगों को इस वायरस के संक्रमण के कारण जान गंवानी पड़ी है।