मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर की मौत

0

मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस के संक्रमण से एक डॉक्टर की मौत हो गई है, इसके साथ ही इंदौर में मृतकों की संख्या 22 पहुंच गई है। यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 213 पहुंच गई है। बता दें कि, कोरोना वायरस से देश में डॉक्टर की मौत का यह पहला मामला सामने आया है।

डॉक्टर

स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जड़िया ने बताया कि डॉ शत्रुधन पंजवानी पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और उनका उपचार पहले गोकुलदास में चल रहा था। उसके बाद सीएचएल और फिर उन्हें अरविंदों अस्पताल में शिफ्ट किया था। उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी, आज सुबह उनकी मौत हो गई। डॉक्टर पंचवानी इंदौर के रुपराम नगर में रहते थे।

सूत्रों का कहना है कि डॉक्टर पिछले कई दिनों से मरीजों का इलाज कर रहे थे। लॉकडाउन के दौरान भी उन्होंने मरीजों का इलाज किया। इसी दौरान कोई संक्रमित मरीज उनके संपर्क में आया। इंदौर में कोराना पीड़ित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है वहीं राज्य में कुल मरीजों की संख्या 381 हो गई है।

डॉक्टर की मौत के बाद इंदौर में स्वास्थ्यकर्मी और एहतियात बरत रहे हैं। कोरोना पीड़ितों के इलाज में लगे डॉक्टर और नर्सिंग स्टॉफों का प्रशासन विशेष ख्याल रख रही है। मध्यप्र देश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीटर पर लिखा, दूसरों के अमूल्य जीवन की रक्षा और कोविड-19 के विरुद्ध युद्ध लड़ते हुए बलिदान हो जाने वाले डॉक्टर शत्रुघ्न पंजवानी जी की आत्मा की शांति के लिए हम सब प्रदेशवासी ईश्वर से करबद्ध प्रार्थना करते हैं। आप जैसे महामानव को कभी भुलाया ना जा सकेगा। विनम्र श्रद्धांजलि।

बीती रात तक विभाग की ओर से जारी आंकड़ों- इंदौर में 213, भोपाल में 94 , जबलपुर में आठ, ग्वालियर छह, उज्जैन में 15, मुरैना में 13, खरगोन में 12, बड़वानी में 12, शिवपुरी और छिंदवाड़ा में दो-दो और बैतूल, विदिशा, श्योपुर व अन्य राज्य से आए एक-एक मरीजों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं। इस तरह कुल मरीजों की संख्या 381 हो गई है।

Previous articleकोरोना वायरस: ओडिशा सरकार ने 30 अप्रैल तक बढ़ाया लॉकडाउन, 17 जून तक बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान
Next articleनोएडा हॉटस्पॉट: DM ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, फोन कर मंगा सकते हैं सब्‍जी/फल