Odisha 12 Board Exam 2021 Cancelled: ओडिशा सरकार ने भी रद्द की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा, अधिक जानकारी के लिए bseodisha.nic.in को करें फॉलो

0

Odisha 12 Board Exam 2021 Cancelled: ओडिशा सरकार ने उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीएचएसई) की तरफ से आयोजित की जाने वाली 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की शुक्रवार को घोषणा की। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने महामारी की स्थिति को देखते हुए इस साल 12वीं की परीक्षा रद्द करने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा करते हुए कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा परीक्षाओं से ज्यादा महत्त्वपूर्ण है। अधिक जानकारी के लिए छात्र bseodisha.nic.in को फॉलो कर सकते है।

फाइल फोटो

राज्य सरकार ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा को पहले ही रद्द कर दिया था। इससे पहले, सीबीएसई और सीआईएससीई ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया था। ओडिशा 12 वीं बोर्ड परीक्षा 2021 को रद्द करने की आधिकारिक सूचना जल्द ही उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद, ओडिशा द्वारा जारी की जाएगी।

कोविड-19 वैश्विक महामारी ने देशभर में अभूतपूर्व स्थितियां पैदा कर दी हैं, इस बात पर ध्यान दिलाते हुए पटनायक ने कहा कि मौजूदा स्थिति ने बच्चों की पढ़ाई को बुरी तरह से प्रभावित किया है। उन्होंने कहा, “हालांकि, बच्चों के जीवन की सुरक्षा सभी परीक्षाओं से ऊपर है।” पटनायक ने कहा, “अगर जिंदगी रहेगी, तो समाज एवं सभ्यता के आगे बढ़ने की संभावना रहेगी। अगर जिंदगी ही नहीं रहेगी तो कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता है।”

उन्होंने कहा कि अगर परीक्षाओं का आयोजन किया जाता तो यह बच्चों, शिक्षकों, परिजन और इस प्रक्रिया से जुड़े अन्य के जीवन को खतरे में डालता। पटनायक ने कहा, “विद्यार्थियों के मानक के मूल्यांकन के लिए अच्छी तरह से परिभाषित वस्तुनिष्ठ मानदंड बनाए जाएंगे।” साथ ही उन्होंने अधिकारियों से समयबद्ध तरीके से मानदंड तय करने को कहा।

हालांकि, मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी को भी राज्य सरकार के मापदंड को लेकर आपत्ति हो, तो वे परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। विपक्षी कांग्रेस ने गुरुवार को 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की थी।

उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित 12वीं की आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के लिए ओडिशा प्लस टू की परीक्षाएं 18 मई से शुरू होने वाली थीं। लेकिन अब इन परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। बता दें कि, बोर्ड ने सभी परीक्षाओं के परिणाम 30 जून को प्रकाशित करने का संभावित लक्ष्य तय किया है। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleपंजाब कांग्रेस विवाद: समिति से तीन घंटे तक चली सीएम अमरिंदर सिंह की मुलाकात, सोनिया गांधी को जल्द सौंपी जाएगी रिपोर्ट
Next article5जी वायरलेस नेटवर्क मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने अभिनेत्री जूही चावला की याचिका की खारिज, 20 लाख का जुर्माना भी लगाया