बॉलीवुड अभिनेत्री-डांसर नोरा फतेही कोरोना पॉजिटिव हो गई है और वो डॉक्टर की निगरानी में हैं। उन्होंने खुद को बीएमसी गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। नोरा ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने कोरोना संक्रमित होने की खबर को कंफर्म किया है।
कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद नोरा फतेही ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘मैं फिलहाल कोरोना से लड़ रही हूं। सच हूं तो ये बहुत मुश्किल है। फिलहाल मैं डॉक्टरों की निगरानी में हूं। सभी सुरक्षित रहें और मास्क पहनें। ये बहुत तेजी से फैल रहा है और हर किसी को अपनी चपेट में ले रहा है। दुर्भाग्य से मुझे भी कोरोना हो गया है। ये किसी को भी हो सकता है इसीलिए ध्यान रखें। मैं फिलहाल रिकवर कर रही हूं। आपकी हेल्थ से ज्यादा कुछ जरूरी नहीं होता। ख्याल रखिए, सेफ रहिए।’
नोरा फतेही ने 28 दिसंबर को कोविड के लिए पॉजिटिव टेस्ट किया था। नोरा के प्रवक्ता ने कहा कि प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, नोरा तब से डॉक्टर की निगरानी में है और सुरक्षा और नियमों के लिए बीएमसी के साथ सहयोग कर रही है। प्रवक्ता ने पुष्टि करते हुए कहा कि उनकी पोस्ट की गई फोटोज पुरानी है। हाल में नोरा कहीं नहीं गई है।
बता दें कि, दुनियाभर में बैले डांस से खास पहचान बनाने वाली नोरा फतेही हाल में ही पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के साथ वह ‘डांस मेरी रानी’ गाने में नजर आईं। इस गाने के प्रमोशन के चलते वह सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 15’ से लेकर कपिल शर्मा के शो में पहुंची थीं।
नोरा फतेही से पहले हाल में ही कपूर फैमिली के अर्जुन कपूर, रिया कपूर, शिल्पा शिडोरकर से लेकर अंशुला कपूर भी कोरोना की चपेट में आ गए थे। वहीं, हाल में ही करीना कपूर और मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा ने कोरोना को मात दी।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]