यूपी: BJP के दो विधायकों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

0

स्थानीय अदालत ने रेल सेवायें बाधित करने के एक मामले में यहां अदालत के समक्ष उपस्थित नहीं होने पर भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के दो विधायकों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।

भाषा की ख़बर के मुताबिक, अभियोजक के अनुसार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गोपाल तिवारी ने मुजफ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक कपिल अग्रवाल और बुढ़ाना सीट से विधायक उमेश मलिक के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया।

मजिस्ट्रेट ने पुलिस को 30 सितंबर को दोनों विधायकों को अदालत के समक्ष पेश करने का भी निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि रेलवे पुलिस ने तीन अप्रैल 2012 को दो विधायकों समेत भारतीय जनता पार्टी के अनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

Previous articleMan booked for making ‘derogatory’ comments against Adityanath on social media
Next articleCustoms arrests Air India cabin crew for smuggling ganja