पहली और दूसरी कक्षा के बच्चों को होम वर्क से मिली मुक्ति, सरकार ने भारी स्कूल बैग का बोझ भी घटाया

0

देशभर के स्कूली छात्रों के लिए अच्छी खबर है। अब पहली और दूसरी कक्षा के बच्चों को स्कूल से होमवर्क नहीं दिया जाएगा। जी हां, पहली-दूसरी कक्षा के छात्रों को होम वर्क से पूरी तरह मुक्ति मिल गई है। साथ ही दसवीं क्लास के छात्रों के लिए उनके स्कूली बस्ते का बोझ भी कम कर दिया गया है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय की और से सोमवार को जारी एक सर्कुलर में सभी राज्यों को यह निर्देश दिया गया है।

जारी सर्कुलर के अनुसार पहली और दूसरी क्लास के छात्रों को अब होम वर्क नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा उनके स्कूली बस्ते का बोझ अधिकतम डेढ़ किलो होगा इस तरह उनके बस्ते को बोझ भी कम के दिया गया है। तीसरी से पांचवीं तक के कक्षाओं के छात्रों के लिए दो से तीन किलो, छठी से सातवीं तक के लिए चार किलो आठवीं से नवीं तक के किए साधे चार किलो और दसवीं क्लास के छात्रों के लिए पांच किलो ग्राम वजन तक स्कूली बस्ते लाने की अनुमति दी गई है।

इस तरह स्कूल उन्हें अतिरिक्त पुस्तकें और पाठ्य सामग्री लाने का निर्देश नहीं दी सकते हैं। समाचार एजेंसी यूनिवार्ता के मुताबिक मंत्रालय ने पहली और दूसरी क्लास के छात्रों को केवल गणित और भाषा पढ़ाने की अनुमति दी है, जबकि तीसरी से पांचवीं कक्षा के छात्रों को गणित भाषा और सामान्य विज्ञान को ही पढ़ाने का निर्देश दिया है। जो राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् (एनसीईआरटी) द्वारा मान्यता दी गई है। इसके अलावा किताबें लाने के लिए भी बच्चों को बाध्य नहीं किया जाएगा।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित राज्यों को सर्कुलर जारी किया है। इसमें सभी को इन आदेशों की पालना करने के निर्देश दिए गए हैं। मंत्रालय ने राज्यों से कहा है कि वह इस दिशा में गाइडलाइन तैयार करे और इसे तत्काल प्रभाव से लागू करें। गौरतलब है कि कई सालों से स्कूली बस्ते का वजन कम करने की मांग की जा रही थी, क्योंकि स्कूल निजी प्रकाशकों की पुस्तकें चलाने के लिए स्कूली बस्ते को भारी कर रहे थे और होमवर्क से छोटे बच्चे और उनके अभिभावक भी परेशान थे।

Previous articlePakistani cricketer Babar Azam lashes out at female TV anchor, warns her to not ‘cross limits’
Next articleत्रिपुरा के राज्यपाल तथागत रॉय ने 26/11 मुंबई हमले को लेकर किया विवादित ट्वीट, आलोचनाओं के बाद डिलीट कर मांगी माफी