बिहार: BJP-JDU गठबंधन में पड़ने लगी दरार? प्रशांत किशोर ने सुशील मोदी पर कसा तंज, नीतीश कुमार बोले- ‘सब ठीक है’

0

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल यूनाईटेड (JDU) में एक बार फिर से दरार बढ़ती दिख रही है। JDU के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और देश के जाने-माने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए मंगलवार (31 दिसंबर) को कहा कि हार के बाद भी परिस्थितिवश उप मुख्यमंत्री बने सुशील मोदी से राजनीतिक मर्यादा और विचारधारा पर व्याख्यान सुनना सुखद अनुभव है। इन सब बवाल के बीच सीएम नीतीश कुमार ने साफ किया है कि गठबंधन में सब ठीक है।

बिहार

बिहार की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोगी जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा, ‘‘बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नेतृत्व और जदयू की सबसे बड़े दल की भूमिका बिहार की जनता ने तय किया है, किसी दूसरी पार्टी के नेता या शीर्ष नेतृत्व ने नहीं।’’

जदयू नेता ने भाजपा के वरिष्ठ नेता मोदी पर कटाक्ष करते हुए आगे कहा, ‘‘वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में हार के बाद भी परिस्थितिवश उप मुख्यमंत्री बनने वाले सुशील कुमार मोदी से राजनीतिक मर्यादा और विचारधारा पर व्याख्यान सुनना सुखद अनुभव है।’’

https://twitter.com/PrashantKishor/status/1211869013325692928?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1211869013325692928&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jantakareporter.com%2Fhindi%2Fprashant-kishor-slams-bihar-deputy-cm-sushil-kumar-modi%2F277505%2F

बता दें कि, इससे पहले प्रशांत किशोर ने आगामी विधानसभा चुनाव में जेडीयू को भाजपा की तुलना में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की सलाह दी थी। प्रशांत किशोर के इस बयान पर सुशील मोदी ने पलटवार किया था।

सुशील मोदी ने सोमवार को अपने ट्वीट में लिखा था, “2020 का विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाना तय है। सीटों के तालमेल का निर्णय दोनों दलों का शीर्ष नेतृत्व समय पर करेगा। कोई समस्या नहीं है। लेकिन जो लोग किसी विचारधारा के तहत नहीं, बल्कि चुनावी डाटा जुटाने और नारे गढ़ने वाली कंपनी चलाते हुए राजनीति में आ गए, वे गठबंधन धर्म के विरुद्ध बयानबाजी कर विरोधी गठबंधन को फायदा पहुंचाने में लगे हैं। एक लाभकारी धंधे में लगा व्यक्ति पहले अपनी सेवाओं के लिए बाजा तैयार करने में लगता है, देशहित की चिंता बाद में करता है।”

इधर, बढ़ती तल्खी के बीच सीएम नीतीश कुमार ने गठबंधन में सब ठीक होने का दावा किया है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, आज एक कार्यक्रम में जब उनसे बीजेपी-जेडीयू में तल्खी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘सब ठीक है।’

Previous articleKarnataka DTE Diploma Results 2019: Directorate of Technical Education Karnataka declares Karnataka DTE Diploma Results 2019 @ dte.kar.nic.in
Next articlePrashant Kishor launches all-out attack against BJP, questions Sushil Modi’s elevation as Bihar’s Deputy CM despite BJP’s defeat in polls