भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी अपने आर्थिक मंदी वाले बयान को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। लोग कह रहें है कि, ‘अगस्त में बच्चे मरते है, सावन भादो में आर्थिक मंदी रहती है। ऐसा संयोग आप के सरकार रहते ही क्यों होता है।’

रविवार शाम को पोस्ट अपने ट्वीट में सुशील मोदी ने लिखा, “केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए 32 सूत्री राहत पैकेज की घोषणा और 10 छोटे बैंकों के विलय की पहल से लेंडिंग कैपिसिटी बढ़ाने जैसे जो चौतरफा उपाय किये हैं, उनका असर अगली तिमाही में महसूस किया जाएगा। वैसे तो हर साल सावन-भादो में मंदी रहती है, लेकिन इस बार कुछ राजनीतिक दल इस मंदी का ज्यादा शोर मचा कर चुनावी पराजय की खीझ उतार रहे हैं।”
बिहार में मंदी को बेअसर बताते हुए सुशील मोदी ने लिखा, “बिहार में मंदी का खास असर नहीं है इसलिए वाहनों की बिक्री नहीं घटी है। केंद्र सरकार जल्द ही तीसरा पैकेज घोषित करने वाली है।”
केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए 32 सूत्री राहत पैकेज की घोषणा और 10 छोटे बैंकों के विलय की पहल से लेंडिंग कैपिसिटी बढ़ाने जैसे जो चौतरफा उपाय किये हैं, उनका असर अगली तिमाही में महसूस किया जाएगा।
वैसे तो हर साल सावन-भादो में मंदी रहती है, लेकिन इस बार……. pic.twitter.com/6pu1xkqzWP
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) September 1, 2019
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, “बिहार पहला राज्य है, जिसने एक देश-एक कर की कल्पना साकार करने वाले पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की प्रतिमा लगाने और उनकी जयंती पर हर साल राजकीय समारोह आयोजित करने का फैसला किया। बिहार को 15 साल के कुशासन से मुक्ति दिलाने वाले भाजपा-जदयू गठबंधन की सरकार का बनना और इसका टिकाऊ होना राज्य के लिए अरुण जेटली का ऐसा राजनीतिक योगदान है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। 2020 के विधानसभा चुनाव में एनडीए के सभी दल संसदीय चुनाव की सफलता दोहरा कर अरुण जेटली को अपनी श्रद्धांजलि देंगे।”
बिहार पहला राज्य है, जिसने एक देश-एक कर की कल्पना साकार करने वाले पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की प्रतिमा लगाने और उनकी जयंती पर हर साल राजकीय समारोह आयोजित करने का फैसला किया।
बिहार को 15 साल के कुशासन से मुक्ति दिलाने वाले भाजपा-जदयू गठबंधन की सरकार का बनना और इसका टिकाऊ… pic.twitter.com/71GZvAvNpB
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) September 1, 2019
अपने इस ट्वीट को लेकर बिहार के उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सुशील मोदी सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया।
सुशील मोदी के इस बयान पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने चुटकी लेते हुए सोमवार को ट्विटर पर लिखा, “पितृपक्ष का महीना आने वाला है अब अफ़वाह मियाँ सुशील मोदी अपराधियों के आगे हाथ जोड़ कहेगा कि, “हे माई-बाप सावन-भादो जा रहा है अब तो अपनी AK-47 की नोक से गरमागर्म नॉनवेज चाऊमीन खाना शुरू कर दो ताकि बाज़ार में बहार आ जाए क्योंकि हमारी बिरादर के ब्रादर ने सबका बेड़ा गर्क कर दिया है।”
पितृपक्ष का महीना आने वाला है अब अफ़वाह मियाँ @SushilModi अपराधियों के आगे हाथ जोड़ कहेगा कि, “हे माई-बाप सावन-भादो जा रहा है अब तो अपनी AK-47 की नोक से गरमागर्म नॉनवेज चाऊमीन खाना शुरू कर दो ताकि बाज़ार में बहार आ जाए क्योंकि हमारी बिरादर के ब्रादर ने सबका बेड़ा गर्क कर दिया है” https://t.co/zmdqoBsmkv
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) September 2, 2019
एक यूजर ने लिखा, “नाच ना आवे आंगन टेढ़ा मंत्री जी आपकी तो मंदी नही हुई होगी अपनी जब मंत्री जी भरता भाड़ मे जाए जनता।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “अगस्त में बच्चे मरते है, सावन भादो में आर्थिक मंदी रहती है। ऐसा संयोग आप के सरकार रहते ही क्यों होता है।” एक अन्य यूजर ने सुशील मोदी पर तंज कसते हुए लिखा, “आप तो विश्व के महान अर्थशास्त्री निकले”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “भाजपाई कहते है कि अगस्त में तो बच्चे मरते ही है, भाजपा नेताओं के निधन को विपक्ष द्वारा जादू टोना करवाना कहते है। भाजपा के नेता व बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी जी बता रहे हैं कि सावन भादों में मंदी रहती ही है। इन्हें तो नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया जाना चाहिए।” इसी तरह तमाम यूजर्स उनके इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
भाजपाई कहते है कि अगस्त में तो बच्चे मरते ही है ,
भाजपा नेताओं के निधन को विपक्ष द्वारा जादू टोना करवाना कहते है
भाजपा के नेता व बिहार के उपमुख्यमंत्री @SushilModi जी बता रहे हैं कि सावन भादों में मंदी रहती ही है। इन्हें तो नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया जाना चाहिए ।— Nisha yadav (@Nishayadav158) September 2, 2019
नाच ना आवे आंगन टेढ़ा मंत्री जी आपकी तो मंदी नही हुई होगी अपनी जब मंत्री जी भरता भाड़ मे जाए जनता?????
— Brijesh Dubey (@17brijesh) September 2, 2019
सॉरी सर हम लोग तो आप को केवल एक राजनेता ही समझ रहे थे । आप तो विश्व के महान अर्थशास्त्री निकले ##
— RAJESH R YADAV (@RRY03077) September 2, 2019
मंडी रहे, देश बर्बाद हो जाये। लेकिन जनता को जो आपने धर्म का नशा चढ़ाया है। फिर भी जनता वोट भाजपा को ही देगी, जनता ने ते कर लिया, सिर्फ पैर पे कुल्हाड़ी ही नही मारनी, अब कुल्हाड़ी पे कूदना भी है।
— Nadeem Ram Ali ?? (@NadeemRamAli) September 2, 2019
अगस्त में बच्चे मरते है,सावन भादो में आर्थिक मंदी रहती है।
ऐसा संयोग आप के सरकार रहते ही क्यों होता है।— Prof.Hamraj Dewangan (@hamraj_dewangan) September 1, 2019
चचा, कौन सा माल फुकते हो ?
— Anant Kumar Sinha (@ANANTVANI) September 2, 2019
सुशील मोदी : सावन भादो में मंदी रहती है
मैं : सावन भादों में मेढ़क भी निकलते हैं टर्र टर्र करने के लिए ? ? ? ?@SushilModi#GaneshChaturthi2019#GaneshChaturthi#GanpatiBappaMorya— अमरीश दे गन (@baklol_chidiya) September 2, 2019
सुशील मोदी ने गिरे जीडीपी पर कहा है कि सावन भादो में मंदी आ ही जाती है. और लोगों को अब तक लगता था कि इस देश में सिर्फ एक ही मोदी दिव्यज्ञानी है!?
— ? raja babu (@arajajii) September 2, 2019
आपलोग सुशील मोदी जी का बात समझे नहीं । सावन-भादो में बारिश के कारण फिसलन ज़्यादा होता है इसलिए जीडीपी फिसल कर गिर जाती हैं ।
— Anil K. Ray (@kranil02) September 2, 2019
BJP में महान ज्ञानी और अर्थशास्त्रियों की भरमार है
कोई कहता है अगस्त मे बच्चे मरते हैं
अब बिहार के उपमुख्यमंत्री #सुशील_मोदी के ज्ञान सुन लीजिए #सावन मे #मंदी होती ही है!!. @SushilModi @AsYouNotWish @yadavtejashwi https://t.co/WtfCl7BEGN— Deluxe Roy (@Deluxe_Roy) September 2, 2019
हर साल सावन और भादो में रहती है मंदी : भाजपा के महान अर्थशास्त्री सुशील मोदी, उपमुख्यमंत्री — बिहार सरकार pic.twitter.com/P4jqUj9xao
— Nadeem Anwar (@Nadeem634) September 2, 2019
बिहार के बीजेपी नेता #सुशील_मोदी का GDP पर बयान, सावन भादों में मंदी रहती है!
ये बंदा सब्जी मंडी को इकोनॉमि समझ रहा है?#GDPinICUhttps://t.co/ejHCgAJM8d
— F@₹ûkh Kh@n ?? ✍?✍? (@FarukhK17012245) September 2, 2019