नितिन गडकरी ने सलीम और सलमान खान से की मुलाकात, यूजर्स का तंज- ‘इसे मात्र ख़बर के तौर पर ही देखा जाए’, देखिए कुछ मजेदार ट्वीट्स

0

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के ‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान के तहत केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार (8 जून) को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और उनके पिता व मशहूर पटकथा लेखक सलीम खान से मुलाकात की। पूर्व बीजेपी अध्यक्ष ने सलीम खान को मोदी सरकार की पिछली चार साल की उपलब्धियों का बखान करने वाली पुस्तिकाएं भेंट की।

PHOTO: @nitin_gadkari

गडकरी भेंट के दौरान मुंबई स्थित बांद्रा में गैलेक्सी खान अपार्टमेंट में करीब आधे घंटे रुके। उनके साथ मुंबई से वरिष्ठ बीजेपी नेता राज पुरोहित भी थे। केंद्रीय मंत्री ने इस मुलाकात के बाद ट्वीट किया, ‘‘मैं संपर्क फोर समर्थन अभियान के तहत सलीम खान और सलमान खान से मिला। मैंने मोदी सरकार की पिछले चार साल की उपलब्धियों और पहलों के बारे में उनके साथ चर्चा की।’’

सलीम खान और सलमान खान ने इस ट्वीट पर कोई टिप्पणी तो नहीं की लेकिन दोनों ने उसे पसंद किया। मोदी सकार के चार साल पूरे होने पर पिछले महीने ‘संपर्क फोर समर्थन’ अभियान शुरु किया था। दो दिन पहले ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इसके तहत अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और उद्योगपति रतन टाटा से भेंट की थी।

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कसे तंज

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सलीम व सलमान खान की इस मुलाकात के बाद ही सोशल मीडिया पर बहस जारी है। यूजर्स अपने-अपने अंदाज में ट्वीट कर मजा ले रहे हैं। देखिए कुछ मजेदार ट्वीट्स:-

Previous articlePolice in BJP-ruled Mahrashtra claim to unearth plot of Modi’s assassination
Next articleSofia Hayat asked for ‘booking rate for one night,’ this is how she responded